भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) अपने करीबी क्रिकेट से जुड़े दोस्तों को सोशल मीडिया पर अलग अंदाज़ में जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए नजर आते हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह और वीरेंदर सहवाग का नाम सबसे ऊपर जिनको वह जन्मदिन की बधाई अनोखे तरीके से देते हैं और अब उन्होंने अपने पुराने साथी खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) को भी एक खास अंदाज़ से जन्मदिन की बधाई दी है। मोहम्मद कैफ आज 42 वर्ष के हो गए हैं। युवराज सिंह ने इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट अपलोड किया और एक मजेदार कैप्शन के साथ मोहम्मद कैफ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।युवराज सिंह ने इन्स्टाग्राम पर अपना और मोहम्मद कैफ का एक पुराना फोटो शेयर किया, जिसमें मोहम्मद कैफ उनकी गोदी में लौट रहे हैं। यह फोटो भारतीय टीम के लिए अभ्यास करते हुए समय की है। इस फोटो के साथ बधाई देते हुए युवराज सिंह ने लिखा कि, 'हमारे भाईसाहब को जन्मदिन की बहुत बहुत मुबारक कितने खुश लग रहे हो। मेरी गोदी लौट कर मैं आशा करता हूँ कि आगामी साल आपके लिए शानदार हो। मेरी तरफ से आपको ढेर सारा प्यार। मोहम्मद कैफ के प्रति युवराज सिंह का प्रेम दोनों खिलाड़ियों के दर्शकों को काफी पसंद आया है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ एक दूसरे के साथ अंडर-19 के स्तर से खेल रहें हैं। मोहम्मद कैफ की कप्तानी में टीम इंडिया ने अंडर-19 का विश्व कप जीता था, जिसमें युवराज सिंह का किरदार अहम रहा था। साथ ही साल 2002 में नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल में दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन साझेदारी की और टीम इंडिया को मैच जितवाया था। बल्लेबाजी के अलावा दोनों ही खिलाड़ियों ने फील्डिंग में भी भारत के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं। मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह की जोड़ी कमाल फील्डिंग के लिए भी काफी पहचानी गई है।