भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) काफी चर्चाओं में बने रहते हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अकसर खुद से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। एक बार फिर से उन्होंने अपनी पत्नी धनश्री के साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें यह दोनों मसूरी के पहाड़ों में घूमते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस को उनकी यह तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं।दरअसल, युजवेंद्र चहल और धनश्री क्रिकेट जगत के काफी चर्चित जोड़ों में से एक हैं और फैंस इन दोनों को साथ में देखना बेहद पसंद करते हैं। एक बार फिर से इन दोनों की कुछ तस्वीरें सामने आईं जिनमें इन्हें मसूरी में साथ में पहाड़ों पर देखा गया। चहल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इससे जुड़ी तस्वीरें साझा की हैं। इसमें चहल और धनश्री हाइकिंग करते हुए नजर आ रहे थे। पहली तस्वीर में चहल ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम पहने काफी कूल लग रहे थे तो वहीं धनश्री भी व्हाइट क्रॉप टॉप और व्हाइट और ब्लू जैकेट में काफी स्टाइलिश नजर आ रही थीं।दूसरी तस्वीर में चहल को हाथ में डंडे का सहारा लिए पहाड़ों पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है। उनके लुक में उनकी हैट काफी हाइलाइट हो रही थी। तो वहीं, तीसरी तस्वीर में उन्हें मैगी खाते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान उनके एक्सप्रेशन्स काफी मजेदार लग रहे थे। इन तस्वीरों को साझा करते हुए चहल ने लिखा -वहां घूमते हैं जहा वाई-फाई कमजोर हो। View this post on Instagram Instagram Postफैंस को उनके द्वारा साझा की गई यह तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं। कुछ फैंस का कहना है कि चहल पर यह लुक काफी अच्छा लग रहा है तो वहीं कई फैंस का कहना है कि युजी भाई हंसाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। उन्हें मैगी खाते देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कोई छोटा बच्चा नूडल्स खा रहा हो।