दाएं हाथ के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं। वो आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में चुने गए थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था। इस बीच 33 वर्षीय यूजी ने इंटरनेट सेंसेशन ओरी से खास मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें चहल ने सोशल मीडिया पर शेयर की।बता दें कि ओरी फिल्म स्टार्स और बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज के साथ अपनी तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। शुक्रवार को चहल को भी उनसे मिलने का मौका मिला। हमेशा की तरह इस बार भी ओरी ने चहल के साथ अपने सिग्नेचर पोज में तस्वीरें खिचवाईं। पोस्ट के कैप्शन में चहल ने लिखा,लंबे समय से खोए हुए भाई। View this post on Instagram Instagram Postचहल के इस पोस्ट को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'ये किस लाइन में आ गए यूजी भाई।'गौरतलब है कि दोनों की ये मुलाकात मुंबई में हुई थी। चहल हाल ही में अपनी पत्नी धनश्री वर्मा को सपोर्ट करने के लिए 'झलक दिखला जा के' सेट पर पहुंचे थे। इस दौरान अनुभवी लेग स्पिनर ने स्टेज पर जाकर अपनी बीवी का हौसला बढ़ाया था और अपनी लव स्टोरी भी साझा की थी।युजवेंद्र चहल ने राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट में विजय ट्रॉफी खेली थी और हरियाणा की ओर से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसका उन्हें इनाम मिला था। अफगानिस्तान के खिलाफ हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में एक बार फिर से टीम मैनेजमेंट ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। अब देखने वाली बात होगी कि दोबारा उनकी वापसी कब होगी।युजवेंद्र चहल का अंतरराष्ट्रीय करियर33 वर्षीय युजवेंद्र चहल ने जून 2016 में जिम्बाब्वे के विरुद्ध अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। अपने करियर में उन्होंने अब तक क्रमश: 72 वनडे और टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान वनडे में उन्होंने 27.13 की औसत से 121 विकेट हासिल किये हैं। वहीं, टी20 फॉर्मेट में 25.09 की औसत से 96 विकेट झटके हैं।