भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस समय ब्रेक पर और क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। भले ही वह इस समय क्रिकेट के जरिये अपने फैंस का मनोंरजन नहीं कर पा रहे हैं लेकिन दाएं हाथ का स्पिनर सोशल मीडिया के जरिये हमेशा फैंस के साथ हमेशा जुड़ा रहता है। इस बीच चहल ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जो कि नेशनल क्रिकेट एकेडमी में यो-यो फिटेनस टेस्ट के बाद की है। इस तस्वीर में उनके अलावा टीम इंडिया के कई और युवा खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं।आपको बता दें कि, युजवेंद्र चहल आगामी ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से टीम में वापसी करेंगे, जिसकी शुरुआत 17 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से होगी। चहल जल्द इस सीरीज के लिए अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगे लेकिन इससे पहले उन्होंने बेंगलुरु के एनसीए में यो-यो फिटनेस टेस्ट पास किया। इस दौरान उनके साथ शिवम मावी, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, उमरान मलिक, दीपक चाहर, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर समेत कई और भारतीय खिलाड़ियों ने भी फिटनेस टेस्ट पास किया।तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,यो-यो टेस्ट के बाद सभी खुश हैं। View this post on Instagram Instagram Postइस तस्वीर पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए नजर आ रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, संजू सैमसन हमेशा से तैयार है, बस मौका मिलने की देर है।युजवेंद्र चहल का अंतरराष्ट्रीय करियरदाएं हाथ के लेग स्पिनर की गिनती भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाजों में होती है। 32 वर्षीय चहल ने भारत के लिए अपने करियर अब तक 72 वनडे और 75 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान वनडे में उन्होंने 27.13 की औसत से 121 बल्लेबाजों का शिकार किया है। वहीं, टी20 में 24.68 की औसत से 91 विकेट झटके हैं।