BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटे इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी में किया कमाल, प्रमुख टूर्नामेंट में झटके 4 विकेट

England v India - 2nd Royal London Series One Day International
भारत टीम से लंबे समय से बाहर हैं युजवेंद्र चहल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में भारतीय टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों की अपडेटेड लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में कुल 30 खिलाड़ियों को जगह मिली थी। हालांकि श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और इशान किशन जैसे कई बड़े खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो गए थे। अब कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद स्टार फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने कमाल की गेंदबाजी की है।

Ad

नवी मुंबई में खेली जा रही डी वाई पाटिल टी20 कप 2024 में इनकम टैक्स की ओर से खेलते हुए युजवेंद्र चहल ने गेंद से कहर बरपाया है। उन्होंने केनरा बैंक खिलाफ मंगलवार को हुए मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। युजवेंद्र चहल ने इस मैच में पल्लव कुमार दास, मनोज भानदगे, राजू भक्तल और मिलिंद रमेश को अपना शिकार बनाया। चहल की शानदार गेंदबाजी के दमपर इनकम टैक्स की टीम ने केनरा बैंक को 135 रनों के बड़े अंतर से मात दी है।

इस मुकाबले में इनकम टैक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 244 रन का बड़ा स्कोर बनाया। इनकम टैक्स की ओर से विशांत मोरे ने 61, महिपाल लोमरोर ने 49 और शेल्डन जैक्सन ने 32 रन की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो चहल के अलावा प्रदिप्ता प्रमाणिक ने 2 और सुमित कुमार ने 2 विकेट अपने नाम किए।

युजवेंद्र चहल का यह बेहतरीन प्रदर्शन देख आईपीएल की चैंपियन फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स काफी खुश होगी। दरअसल, चहल इसी टीम के लिए आईपीएल में खेलते हैं। हाल ही में युजवेंद्र चहल का एक वीडियो भी सामने आया था। जिसमें वह राजस्थान रॉयल्स की नई जर्सी में नजर आए थे।

आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल आखिरी बार भारत के लिए अगस्त 2023 में टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने उतरे थे। उन्होंने यह मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वहीं वनडे की बात करें तो उन्होंने आखिरी वनडे मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 जनवरी 2023 को खेला था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications