प्रमुख टी10 लीग में हिस्सा लेंगे 6 भारतीय खिलाड़ी, सभी टीमों के खिलाड़ियों का हुआ ऐलान

इरफान पठान, रोबिन उथप्पा और एस श्रीसंत हरारे हरिकेंस के लिए खेलेंगे
इरफान पठान, रोबिन उथप्पा और एस श्रीसंत हरारे हरिकेंस के लिए खेलेंगे

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान, युसूफ पठान, पार्थिव पटेल, रोबिन उथप्पा, स्टुअर्ट बिन्नी और एस श्रीसंत आगामी जिम-एफ्रो टी10 लीग में हिस्सा लेते हुए नजर आयेंगे। 20 जुलाई से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में 5 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें डरबन कलंदर्स, केपटाउन सैम्प आर्मी, हरारे हरिकेंस, बुलावायो ब्रेव्स और जोहान्सबर्ग बैफ्फलोस हिस्सा लेंगी। आज सभी टीमों के मालिकों ने ड्राफ्ट के जरिये अपनी-अपनी टीमों में खिलाड़ियों का चयन किया, जिसमें 6 भारतीय खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।

Ad

इरफान पठान, रोबिन उथप्पा और एस श्रीसंत हरारे हरिकेंस के लिए खेलेंगे, तो सैम्प आर्मी में स्टुअर्ट बिन्नी और पार्थिव पटेल नजर आयेंगे। इसके अलावा जोहान्सबर्ग बैफ्फलोस में युसूफ पठान हिस्सा लेंगे। भारतीय खिलाड़ियों के अलावा पाकिस्तान के भी कई खिलाड़ी इस टी10 लीग में हिस्सा लेंगे, जिसमें मोहम्मद आमिर, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद हफीज का नाम शामिल है।

जिम-एफ्रो टी10 लीग के सभी टीमों पर एक नजर

डरबन कलंदर्स : आसिफ अली, मोहम्मद आमिर, जॉर्ज लिंडे, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, टिम सिफर्ट, सिसंदा मगला, हिल्टन कार्टराईट, मिर्ज़ा थाहिर बेग, तैयब अब्बास, क्रेग एर्विन, तेंडाई चतारा, ब्रैड इवांस, क्लाइव मैडेंडे, निक वेल्च और आंद्रे फ्लेचर।

केपटाउन सैम्प आर्मी : रहमनुल्लाह गुरबाज़, शॉन विलियम्स, भानुका राजपक्षे, महीश तीक्ष्णा, शेल्डन कॉटरेल, करीम जनत, चमिका करुणारत्ने, पीटर हाज़लोगौ, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, रिचर्ड नगारावा, ज़ुवाओ सेफस, हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा, तदश्वनी मारुमानी, तिनशे कामुनकेवे, पार्थिव पटेल, मोहम्मद इरफ़ान और स्टुअर्ट बिन्नी।

हरारे हरिकेंस : इयोन मोर्गन, मोहम्मद नबी, एविन लुईस, रॉबिन उथप्पा, डोनोवन फेरैरा, शाहजवाज़ दहानी, डुआन जानसन, समित पटेल, केविन कोथेगोडा, क्रिस्टोफर मपोफू, रेगिस चकाबवा, ल्यूक जोनवे, ब्रैंडन मावुता, ताशिंगा मुशिवा, इरफान पठान, खालिद शाह और एस श्रीसंत।

बुलावायो ब्रेव्स : सिकंदर रज़ा, तस्किन अहमद, एश्टन टर्नर, टाइमल मिल्स, थिसारा परेरा, बेन मैकडरमॉट, ब्यू वेबस्टर, पैट्रिक डूले, कोबे हर्फ़्ट, रेयन बर्ल, टिमिसेन मारुमा, जॉयलॉर्ड गम्बी, इनोसेंट कैया, फ़राज़ अकरम और मुजीब उर रहमान।

जोहान्सबर्ग बैफ्फलोस : मुशफिकुर रहीम, ओडियन स्मिथ, टॉम बैंटन, यूसुफ पठान, विल स्मीड, नूर अहमद, रवि बोपारा, उस्मान शिनवारी, जूनियर डाला, ब्लेसिंग मुजाराबानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, वेस्ले मधेवेरे, विक्टर न्याउची, मिल्टन शुंबा, मोहम्मद हफीज और राहुल चोपड़ा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications