भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की सीरीज (ZIM vs IND) का पहला वनडे मुकाबला 18 अगस्त को हरारे में खेला जायेगा। सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) नेट्स में जमकर पसीना बहाते नजर आये और दोनों युवाओं ने जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास किया।सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा साझा की गई क्लिप में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दोनों ही बल्लेबाज काफी अच्छी लय में लग रहे हैं। इस बीच गिल ज्यादा आत्मविश्वास से बल्लेबाजी करते नजर आये और उन्होंने काफी बेहतरीन शॉट खेले। यह सीरीज इन दोनों के लिए काफी अहम है। ऐसे में गिल और ऋतुराज चाहेंगे कि मौका मिलने पर अपना सर्वश्रेष्ठ दें।सोनी नेटवर्क ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया और लिखा,बल्ले के बीच से गेंद लगने की आवाज = पूरी तरह ख़ुशीSony Sports Network@SonySportsNetwkThe sound of the ball being middled = pure happiness Watch out , #TeamIndia batters are on in the nets! Watch the st ODI as India take on Zimbabwe - This Thursday, 18th August, 12 Noon onwards only on #SonySportsNetwork #ZIMvIND #TeamIndia #SirfSonyPeDikhega28The sound of the ball being middled = pure happiness 😍Watch out 🇿🇼, #TeamIndia batters are on 🔥🔥 in the nets! 😏Watch the 1⃣st ODI as India take on Zimbabwe - This Thursday, 18th August, 12 Noon onwards only on #SonySportsNetwork 📺#ZIMvIND #TeamIndia #SirfSonyPeDikhega https://t.co/4qz554xTB7नंबर 3 के लिए शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच हो सकता है मुकाबलावेस्टइंडीज दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज में शुभमन गिल ने शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। हालाँकि, केएल राहुल की वापसी के बाद गिल के ओपन करने की संभावना कम दिख रही है। ऐसे में उन्हें शायद नंबर 3 के लिए चुना जा सकता है। ऋतुराज गायकवाड़ भी ओपनर हैं लेकिन उनके लिए भी जगह बनाना आसान नहीं होगा। हालाँकि, गिल की दावेदारी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने अभी तक वनडे डेब्यू नहीं किया है। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने धाकड़ खेल का प्रदर्शन किया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इसके अलावा संजू सैमसन, इशान किशन जैसे दावेदार भी मौजूद हैं। देखना होगा कि पहले मैच के लिए भारत किस कॉम्बिनेशन का चयन करता है।