जिम्‍बाब्‍वे का आयरलैंड दौरा हुआ स्‍थगित

जिम्‍बाब्‍वे क्रिकेट टीम (फोटो साभार-ट्विटर)
जिम्‍बाब्‍वे क्रिकेट टीम (फोटो साभार-ट्विटर)

क्रिकेट आयरलैंड ने घोषणा की है कि 6 अगस्‍त से जिम्‍बाब्‍वे का आयरलैंड दौरा स्‍थगित कर दिया गया है। जिम्‍बाब्‍वे और आयरलैंड को बेलफास्‍ट व नॉर्दन आयरलैंड में तीन वनडे व पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलना थी।

Ad

क्रिकेट आयरलैंड के प्रमुख कार्यकारी वॉरेन ड्यूट्रोम ने कहा, 'उस परिस्थिति को जानते हुए कि नॉर्दन आयरलैंड के तय मुकाबले आगे बढ़ाए जा सकते हैं- सबसे ज्‍यादा ध्‍यान देने वाली बात कि आने वाली जिम्‍बाब्‍वे टीम की क्‍वारंटीन की जरूरतें और स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों की शर्तों का ख्‍याल रखा जाए। क्रिकेट आयरलैंड आज पुष्टि करता है कि जिम्‍बाब्‍वे के आयरलैंड दौरे को पुनर्निर्धारित करने की जरूरत है।'

वॉरेन ने आगे कहा, 'हम मानते हैं कि जिम्‍बाब्‍वे यूके रेड लिस्‍ट में हैं, लेकिन रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड में एक श्रेणी 2 देश है, सीरीज के लिए स्‍वीकृति हमेशा सरकार की विकसित सलाह पर ही निर्भर था।'

जिम्‍बाब्‍वे का ऐसा था आयरलैंड दौरे का कार्यक्रम

जिम्‍बाब्‍वे को बांग्‍लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद आयरलैंड दौरे पर बेलफास्‍ट में पहला वनडे खेलना था। इसके बाद दोनों टीमों को नॉर्दन आयरलैंड में दो वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने थे। इसके बाद दोनों टीमों को फिर बेलफास्‍ट लौटकर अंतिम दो टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने थे।

क्रिकेट आयरलैंड ने हालांकि, जोर दिया कि यह दौरा अगले महीने आयोजित किया जा सकता है।वॉरेन ड्यूट्रम ने कहा, 'अब यह अनुमान लगाया जा रहा था कि सीरीज अगस्‍त-सितंबर 2021 में आयोजित होगी, लेकिन कुछ स्‍थान बदलाव के लिए नई सलाह प्राप्‍त करने की जरूरत पड़ सकती है। इन बदलावों का प्रभाव बड़े स्‍तर के कार्यक्रम पर पड़ सकता है और इन बदलावों के परिणाम की जानकारी आने वाले समय में दे दी जाएगी।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'हम जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड और इसमें शामिल सभी लोगों की समझ और सहयोग की सराहना करते हैं क्योंकि हम इन नई चुनौतियों के माध्यम से काम करते हैं, और जितनी जल्दी हो सके आपको अपडेट देंगे।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications