निकोलस पूरन की तूफानी पारी के बावजूद MI को एक रन से मिली हार, अफगानिस्तान के गेंदबाज ने चटकाए 5 विकेट

निकोलस पूरन की तूफानी पारी गई बेकार (Photo Credit - @MIEmirates)
निकोलस पूरन की तूफानी पारी गई बेकार (Photo Credit - @MIEmirates)

Dubai Capitals Beats MI Emirates First Match ILT20 : दुबई में इंटरनेशनल लीग टी20 के नए सीजन का आगाज हो गया है और पहला मुकाबला दुबई कैपिटल्स और एमआई एमिराट्स के बीच खेला गया। इस मैच में दुबई की टीम ने एमिराट्स को सिर्फ एक रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दुबई कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। इसके जवाब में एमआई एमिराट्स की टीम 7 विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी। गुलबदीन नईब को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Ad

एमआई के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दुबई कैपिटल्स की टीम लगातार अपने विकेट गंवाती रही। दोनों ही सलामी बल्लेबाज 9-9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए ब्रेंडन मैकमुलेन ने जरूर अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 42 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से शानदार 58 रन बनाए। हालांकि बाकी बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाए और इसी वजह से टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। एमआई की तरफ से अफगानिस्तान के फजलहक फारुखी ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 16 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

निकोलस पूरन की तूफानी पारी गई बेकार

टार्गेट का पीछा करने उतरी एमआई की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने मात्र 23 रन तक ही 4 विकेट गंवा दिए। मुहम्मद वसीम अपना खाता भी नहीं खोल पाए और कुसल परेरा 12 रन बनाकर आउट हो गए। आंद्रे फ्लेचर भी बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में कप्तान निकोलस पूरन और अकील हुसैन ने पारी को संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने 89 रनों की पार्टनरशिप की। अकील हुसैन ने 31 गेंद पर 30 रन बनाए। जबकि निकोलस पूरन ने 40 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रनों की तूफानी पारी खेली।

टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 और आखिरी गेंद पर 6 रन चाहिए थे। हालांकि किरोन पोलार्ड 11 रन ही बटोर सके और टीम को सिर्फ एक रन से हार मिली। गुलबदीन नईब ने सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट लिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications