Northern Superchargers vs Southern Brave: The Hundred Men's Competition 2024 के आठवें मैच में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने साउदर्न ब्रेव को 7 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए साउदर्न ब्रेव की टीम ने 100 गेंद पर 146/8 का स्कोर बनाया, जवाब में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम ने 85 गेंद पर ही 147/3 का स्कोर बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की तरफ से 62 रन की धुआंधार पारी खेलने वाले निकोलस पूरन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।साउदर्न ब्रेव के लिए कीरोन पोलार्ड ने बनाया सबसे ज्यादा रनटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउदर्न ब्रेव को 32 के स्कोर पर पहला झटका लगा और कप्तान जेम्स विन्स 12 गेंद पर 19 रन बनाकर चलते बने। ल्यूस डु प्लॉय कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। एलेक्स डेविस ने 20 गेंद पर चार चौकों की मदद से 28 रन की पारी खेली। वहीं, जेम्स कोल्स ने सिर्फ 13 गेंद पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 26 रन बनाए। लॉरी एवंस 5 और रेहान अहमद 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन कीरोन पोलार्ड ने एक छोर से हमला बोला। पोलार्ड ने 22 गेंद पर 37 रन की पारी खेली, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वहीं, क्रिस जॉर्डन 16 गेंद पर 17 रन की धीमी पारी खेलकर नाबाद रहे। नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की तरफ से कैलाम पार्किंसन ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके।निकोलस पूरन ने कप्तान हैरी ब्रूक के साथ मिलकर दिलाई आसान जीतलक्ष्य का पीछा करते हुए नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम को 26 के स्कोर पर पहला झटका मैथ्यू शॉर्ट के रूप में लगा, जो 8 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे ओपनर ग्रैहम क्लार्क ने 20 रन की पारी खेली और निकोलस पूरन के साथ 49 रन की साझेदारी निभाई। पूरन ने एक छोर से धुआंधार बल्लेबाजी की और उन्हें हैरी ब्रूक का अच्छा साथ मिला। इन दोनों ने मैच को एकतरफा बना दिया। पूरन ने 34 गेंद पर चार चौके और पांच छक्के की मदद से 62 रन बनाए, जबकि ब्रूक ने 20 गेंद पर 34 रन की नाबाद पारी खेली।