IND vs ENG सीरीज से बाहर होने के बाद नितीश रेड्डी की बढ़ी मुश्किल, दर्ज हुआ केस; जानें पूरा मामला

England & India Net Sessions - Source: Getty
नितीश रेड्डी प्रैक्टिस सेशन के दौरान

Nitish Reddy in Big Trouble: इंजरी से जूझ रहे नितीश रेड्डी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, वो कानूनी मुश्किल में फंस गए हैं। भारत और सनराइजर्स हैदराबाद के इस स्टार खिलाड़ी के खिलाफ उनके पुराने एजेंट ने केस दर्ज कराया है। एजेंट ने रेड्डी से करीब 5 करोड़ रुपये की बकाया रकम की मांग की है। इस मामले को लेकर दिल्ली में 28 जुलाई को सुनवाई होगी।

Ad

इंडिया टुडे की रिपोर्ट की अनुसार नितीश रेड्डी और उनकी पुरानी एजेंसी 'स्क्वायर द वन' के बीच रिश्ते बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान खराब हो गए थे। इसके बाद रेड्डी ने किसी दूसरे भारतीय क्रिकेटर के मैनेजर के साथ डील साइन कर ली। अब दिल्ली की प्लेयर मैनेजमेंट एजेंसी स्क्वायर द वन प्राइवेट लिमिटेड ने रेड्डी के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल की है। यह याचिका अरबिट्रेशन एंड कन्सिलीएशन एक्ट की धारा 11(6) के तहत दायर की गई है। एजेंसी का आरोप है कि रेड्डी ने मैनेजमेंट एग्रीमेंट का उल्लंघन किया और बकाया रकम का भुगतान नहीं किया।

चार सालों से एजेंसी से जुड़े रहे नितीश रेड्डी

Ad

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दाएं हाथ का ये ऑलराउंडर 2021 से इस एजेंसी के साथ जुड़ा रहा। तब वह आईपीएल में भी इतने ज्यादा फेमस नहीं थे। इस दौरान एजेंसी ने रेड्डी को कई ब्रांड एंडोर्समेंट और कॉमर्शियल पार्टनरशिप हासिल करने में मदद की। रेड्डी को इन डील्स का कुछ हिस्सा एजेंसी को देना था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। रेड्डी ने दावा किया है कि ये सभी डील्स उन्होंने खुद हासिल की थीं। रेड्डी के बकाया रकम देने से मना करने की वजह से एजेंसी को ये कदम उठाना पड़ा है।

इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं नितीश रेड्डी

रेड्डी हाल ही में इंग्लैंड दौरे से वापस लौटे हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा थे और तीन मैचों में उनको खेलने का मौका मिला था। लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट से पहले रेड्डी को घुटने में चोट लग गई, जिसके चलते उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा। रेड्डी के बाहर होने के बाद अंशुल कंबोज स्क्वाड का हिस्सा बने हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications