IND vs BAN: डेब्यू के एक मैच बाद ही टीम से बाहर होगा ये खिलाड़ी, सूर्यकुमार यादव अपने साथी को देंगे मौका!

Nitish Reddy Debut IND vs BAN 1st T20 Tilak Verma Can Replace 2nd Match
नितीश रेड्डी और मयंक यादव (Photo Credit:- Twitter @BCCI)

IND vs BAN 2nd T20I: भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का आगाज रविवार 6 अक्टूबर से हो चुका है। तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया 1-0 से आगे भी हो गई है। ग्वालियर में खेले गए इस मुकाबले में भारत के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने कमाल का प्रदर्शन किया था। वहीं मयंक यादव और नितीश रेड्डी के रूप में दो खिलाड़ियों ने डेब्यू भी किया था। मगर अब इनमें से एक ऐसा खिलाड़ी है जो शायद अगले टी20 से बाहर हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम को बैलेंस देने के लिए एक और धाकड़ खिलाड़ी जुड़ चुका है। इतना ही नहीं वो खिलाड़ी कप्तान सूर्यकुमार यादव का आईपीएल का साथी भी रहा है।

Ad

किसकी जगह को है खतरा?

आपको बता दें कि पहले टी20 में नितीश और मयंक दोनों ने डेब्यू किया था। मयंक यादव ने आईपीएल के बाद इंटरनेशनल मंच पर भी अपनी रफ्तार और गेंदबाजी का जादू दिखाते हुए करियर का पहला ओवर ही मेडन फेंक दिया। इतना ही नहीं उन्होंने 4 ओवर में 1 मेडन के साथ महज 21 रन देते हुए एक विकेट भी लिया। यानी कुल मिलाकर उनका डेब्यू यादगार रहा।

Ad

वहीं दूसरे डेब्यूटेंट नितीश रेड्डी जो सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर थे उन्होंने 2 ओवर में 17 रन लुटाए और महंगे साबित हुए। वहीं बल्लेबाजी में भी जहां एक छोर से सभी खिलाड़ी ताबड़तोड़ खेल रहे थे तो उन्होंने नाबाद रहते हुए 16 रन जरूर बनाए लेकिन 15 गेंदें खेल डालीं। अब दूसरे टी20 में उनकी जगह पर खतरा मंडरा रहा है। इसका मेन कारण उनके प्रदर्शन से ज्यादा एक धाकड़ खिलाड़ी का टीम में जुड़ जाना है।

Ad

तिलक वर्मा जुड़े टीम के साथ

आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से ठीक पहले शिवम दुबे टीम के स्क्वाड से बाहर हो गए थे। उनकी जगह तिलक वर्मा को जगह मिली थी जो पिछले कुछ समय से चोटिल थे। इतना ही नहीं तिलक कप्तान सूर्यकुमार यादव के आईपीएल में भी पिछले दो सीजन से मुंबई इंडियंस के साथ रहे हैं। वहीं उनके आने से टीम के मिडिल ऑर्डर को एक बाएं हाथ का बल्लेबाज मिलता है, वहीं उसमें स्थिरता भी आ जाती है। यानी इस बात के पूरे आसार हैं कि दूसरे टी20 में कप्तान सूर्या और कोच गौतम गंभीर नितीश की जगह तिलक को मौका दे सकते हैं। दूसरा टी20 मुकाबला 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेठली स्टेडियम में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications