Nitish Reddy Could Be Ruled Out of England Tour: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया को एक के बाद एक झटका लगता चला जा रहा है। अर्शदीप सिंह पहले ही चोटिल होने की वजह से इस मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। वहीं आकाशदीप का भी खेलना तय नहीं है, क्योंकि उनको कमर दर्द की समस्या हो गई है। इस बीच एक और खबर सामने आ रही है कि नितीश रेड्डी सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो सकते हैं। दरअसल, उन्होंने घुटने में चोट लग गई है।Espn की रिपोर्ट के मुताबिक, रेड्डी को ये चोट रविवार को जिम सेशन के दौरान लगी और और स्कैन में लिगामेंट डैमेज की पुष्टि हुई है। इस चोट की वजह से उन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड में टीम इंडिया के ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया। रेड्डी के अलावा इस सेशन में कप्तान शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर भी शामिल नहीं हुए थे।नितीश रेड्डी सीरीज से हो सकते हैं बाहरलीड्स में खेले गए पहले टेस्ट से बाहर रहने के बाद रेड्डी ने दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच खेला था। हालांकि, एजबेस्टन टेस्ट में वह खास प्रभाव नहीं छोड़ सके। उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए थे और कोई विकेट नहीं ले पाए थे। लॉर्ड्स टेस्ट में उनके प्रदर्शन में थोड़ा सुधार देखने को मिला था। पहली पारी में रेड्डी एक ही ओवर में इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स बेन डकेट और जैक क्रॉली को आउट किया था और दूसरी पारी में भी उन्होंने क्रॉली को पवेलियन भेजा। बल्लेबाजी में उन्होंने 30 और 13 रन की उपयोगी पारियां खेलीं।चौथे टेस्ट में भी रेड्डी के खेलने की पूरी उम्मीद थी। लेकिन अब इस चोट के चलते पूरी टीम को झटका लग गया है। भारतीय टीम के लिए सीरीज में बने रहने के लिए मैनचेस्टर टेस्ट का जीतना काफी अहम है। ऐसे में खिलाड़ियों की चोटों की वजह से बाकी टीम के मनोबल भी फर्क पड़ेगा। बीसीसीआई ने अभी रेड्डी के सीरीज से बाहर होने की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनके बाहर होने पर किसी खिलाड़ी को कवर के तौर पर टीम का हिस्सा बनाया जाता है या नहीं।