Nitish Reddy Response on Leaving SRH Team Rumours: आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर नितीश रेड्डी ने आखिरकार फ्रेंचाइजी से अलग होने को लेकर चल रही खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। दरअसल, पिछले एक हफ्ते से, इस युवा ऑलराउंडर के बारे में जोरदार अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम को छोड़कर 2026 में होने वाले से सीजन से पहले किसी नई फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ना चाहते हैं। रविवार को रेड्डी ने इस सभी अटकलों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी और बताया कि वो हमेशा फ्रेंचाइजी के साथ खड़े रहेंगे।नितीश रेड्डी नहीं छोड़ेंगे SRH का साथहाल ही में इंडिया टुडे की रिपोर्ट में ये बात सामने आई थी कि रेड्डी आईपीएल 2025 में SRH टीम में अपनी भूमिका से खुश नहीं थे। इसी वजह से वो फ्रेंचाइजी से अलग होना चाहते हैं। मालूम हो कि 22 वर्षीय ये खिलाड़ी 2023 से SRH की टीम का हिस्सा बना हुआ है और रेड्डी ने साफ कर दिया है कि वो आगे भी टीम के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,"मैं शोर-शराबे से दूर रहना पसंद करता हूं, लेकिन कुछ बातों का स्पष्ट होना जरूरी है। SRH के साथ मेरा रिश्ता विश्वास, सम्मान और वर्षों के साझा जुनून पर आधारित है। मैं हमेशा इस टीम के साथ खड़ा रहूंगा।"IPL 2024 में रेड्डी ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। उसी वजह से उन्हें राष्ट्रीय टीम से पहला कॉल अप मिला था, जिसका वह काफी हद तक फायदा उठाने में सफल रहे। हालांकि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में एक शतकीय पारी के बाद उनका बल्ला शांत हो गया है। आईपीएल 2025 में भी रेड्डी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। 6 करोड़ में रिटेन हुए इस खिलाड़ी ने 13 मुकाबलों में 182 रन बनाए थे, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 32 रन रहा। गेंदबाजी में वो सिर्फ 2 विकेट ही निकाल पाए थे। रेड्डी हाल ही में इंग्लैंड दौरे को बीच में छोड़कर भारत वापस लौटे हैं। उनको इंग्लैंड के खिलाफ हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में चुना गया था, लेकिन रेड्डी तीन टेस्ट के बाद चोटिल हो गए। जिसके चलते उन्हें सीरीज से बाहर करके भारत वापस भेज दिया गया।