नितीश रेड्डी ने रिवर्स स्कूप से जड़ा बेहतरीन छक्का, जसप्रीत बुमराह भी हुए खुश; देखें वीडियो

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 2nd Test Match: Day 1 - Source: Getty

Nitish Reddy play reverse scoop against Scott Boland to hit six: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत ने ऑलराउंडर के रूप में युवा खिलाड़ी नितीश रेड्डी पर भरोसा दिखाया और उन्होंने अभी तक इसे पूरी तरह सही भी साबित किया। नितीश ने पर्थ में डेब्यू किया और मुश्किल समय में बल्ले से कमाल किया था, वहीं एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट में भी वह काम करते नजर आए। नितीश ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर हमला बोलते हुए तेजी से रन का प्रयास किया और इस दौरान उन्होंने स्कॉट बोलैंड के खिलाफ एक बेहतरीन छक्का लगाया, जिसे देख उनके साथ क्रीज पर मौजूद जसप्रीत बुमराह के भी चेहरे पर मुस्कान आ गई।

Ad

नितीश रेड्डी ने जड़ा रिवर्स स्कूप से छक्का

भारतीय टीम ने 26वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया था और फिर सातवें नंबर पर नितीश रेड्डी बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने शुरुआ में कुछ समय लिया लेकिन जब दूसरे छोर से ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन सस्ते में आउट हो गए तो फिर अपना तूफानी खेल दिखाया। नितीश ने पहले तो मिचेल स्टार्क के खिलाफ डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का जड़ा और फिर स्कॉट बोलैंड के खिलाफ 42वें ओवर की दूसरी गेंद पर रिवर्स स्कूप खेल जबरदस्त छक्का जड़ा। बोलैंड ने स्टंप्स पर लेंथ बॉल की लेकिन नितीश ने पहले से ही रिवर्स स्कूप का इरादा बना लिया था और उसे जबरदस्त तरीके से कनेक्ट करते हुए गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचा दिया। इस युवा ऑलराउंडर के शॉट को देखकर दूसरे छोर पर मौजूद जसप्रीत बुमराह भी खुश हो गए।

बता दें कि नितीश रेड्डी ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और भारत के स्कोर को 150 के पार पहुंचाने में अहम रोल निभाया। एक समय लग रहा था कि टीम इंडिया मामूली स्कोर पर ढेर हो जाएगी लेकिन नितीश ने तेजी से रन बटोरे और आखिरी में इसी प्रयास में आउट भी हुए। उन्होंने 54 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे। नितीश ने स्टार्क के खिलाफ एक बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद हवा में चली गई और फिर मिड-ऑफ पर ट्रेविस हेड ने उनका एक आसान कैच लपका।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications