South Africa New White Ball Head Coach: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे प्रमुख टीमों में से एक दक्षिण अफ्रीका में अब एक नए कोच की एंट्री होने वाली है। पिछले महीने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद टीम के हेड कोच रॉब वाल्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद से ही वो पद खाली पड़ा हुआ है।
जल्द होगी दक्षिण अफ्रीका के व्हाइट बॉल हेड कोच की नियुक्ति
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के व्हाइट बॉल फॉर्मेट के हेड कोच पर अब रॉब वाल्टर की जगह कुछ ही दिनों में नए हेड कोच की नियुक्ति हो जाएगी। इसी हफ्ते दक्षिण अफ्रीका की टीम का हेड कोच बनाया जाएगा। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने साफ कर दिया है कि वो जल्द ही नए हेड कोच के नाम का ऐलान कर देंगे। उनका मानना है कि 2027 के वर्ल्ड कप को देखते हुए जल्द से जल्द फैसला लेंगे।
एक कार्यक्रम के दौरान क्रिकेट साउथ अफ्रीका के डायरेक्टर एनोच एनक्वे ने कहा कहा,
"यह कुछ ऐसा है जिसे हम पर्दे के पीछे तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। हम उस पद को सुरक्षित करना चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक या मई के पहले सप्ताह तक हम इस पद को सुरक्षित कर लेंगे। यह एक अहम पद है क्योंकि हम 2027 में विश्व कप की मेजबानी कर रहे हैं, इसलिए हम इसे बहुत लंबे समय तक लटका कर नहीं रख सकते।"
डायरेक्टर को जब टेस्ट फॉर्मेट में टीम के साथख मौजूद शुक्री कोनराड को लिमिटेड ओवर्स में मिलाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,
"इस पर अभी फैसला होना बाकी है। हम मौजूदा ढांचे को देख रहे हैं, और हमें दो पदों को रखने के प्रभाव पर निर्णय लेना होगा।
इसके बाद उन्होंने आगे कहा,
"वास्तविकता यह है कि बिजी शेड्यूल के कारण कई देश अलग-अलग मार्ग पर विचार कर रहे हैं। आप खिलाड़ियों के कार्यभार मैनेज को देखें और कोचों को भी शामिल करें। अगर कोच के पास दो भूमिकाओं के लिए ऊर्जा नहीं है, तो इसका वातावरण पर पूरा प्रभाव पड़ सकता है। हमने इस स्थिति से निपटने के हर पहलू पर गौर किया है, और हम जल्द ही अंतिम रूप देंगे।"