"पाकिस्तान आने से क्यों डरते हैं विदेशी कोच" - दिग्गज गेंदबाज ने बताई बड़ी वजह 

Australia v Pakistan - 2nd Test: Day 1
वसीम अकरम - पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पाकिस्तान क्रिकेट में आजकल कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। रमीज राजा (Ramiz Raja) की जगह अब नजम सेठी (Najam Sethi) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी का अध्यक्ष बनाया गया है, लेकिन तब से पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है।

Ad

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हालत इतनी खराब है कि कोई विदेशी भी टीम का कोच नहीं बनना चाहता। इसके बारे में खुद पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने कहा कि कोई भी विदेशी कोच पाकिस्तान नहीं आएगा।

पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन भी खराब हो रहा है और कोचिंग स्टाफ भी नहीं मिल रहे हैं। नज़म सेठी के अध्यक्ष बनने के बाद सिलेक्शन कमेटी में भी बदलाव हुआ और उसका नेतृत्व करने की जिम्मेदारी शाहिद अफरीदी को दी गई लेकिन उनका कार्यकाल भी खत्म हो चुका।

इसके अलावा नजम सेठी पाकिस्तान क्रिकेट को कोचिंग स्टाफ को भी बदलना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कोच मिकी आर्थर से बात की थी, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान का कोच बनने से मना कर दिया है।

वहीं विदेशी कोच की नियुक्ति को लेकर वसीम अकरम ने खुलकर बात की और कहा,

कोई भी विदेशी कोच पाकिस्तान आना नहीं चाहता है। अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं कहूंगा कि कोई भी विदेशी कोच पाकिस्तान नहीं आएगा क्योंकि हर किसी डर रहता है कि कहीं बोर्ड के बदलते ही उनका कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म ना हो जाए।

पीटीआई न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष ने मिकी आर्थर को पाकिस्तान का हेड कोच बनने का न्यौता दिया था लेकिन मिकी ने उनका ऑफर ठुकरा दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक मिकी ने कहा कि वो पाकिस्तान को कोचिंग देना काफी पसंद करते हैं, लेकिन पीसीबी के साथ उनका रिलेशन और अनुभव कुछ अच्छा नहीं रहा है, इसलिए वो अब दोबारा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच नहीं बन सकते हैं। मिकी ऑर्थर के ना आने का कारण खुद वसीम अकरम ने ही बता दिया है। अब देखना होगा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कोई विदेशी कोच मिलता है या नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications