वनडे वर्ल्ड कप में ट्रेंट बोल्ट के खेलने की संभावनाओं को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का नहीं हैं हिस्सा 

New Zealand v Australia - ICC Cricket World Cup 2019
New Zealand v Australia - ICC Cricket World Cup 2019

न्यूजीलैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने पिछले साल दुनिया भर में हो रही टी20 लीग में हिस्सा लेने के लिए बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से खुद का नाम वापस ले लिए था। ऐसे में उनके आगामी वनडे वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं है। हालाँकि, न्यूजीलैंड के चीफ सिलेक्टर गाविन लार्सन को उम्मीद है कि वर्ल्ड कप में बोल्ट न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे।

Ad

पिछले साल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने खुद कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज किये जाने की मांग की थी, जिसे बोर्ड ने स्वीकार भी कर लिया था। बोल्ट ने कहा था कि वह अपनी फैमिली के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं और दुनिया भर की डोमेस्टिक लीग्स में भी खेलना चाहते हैं। हालांकि इसके बावजूद जब जरूरत पड़ेगी तो वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

SENZ मॉर्निंग से बात करते हुए, लार्सन ने कहा कि बोल्ट की वापसी के लिए दरवाजे काफी हद तक खुले हुए हैं और खुलासा किया कि दिग्गज तेज गेंदबाज हेड कोच गैरी स्टीड के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के चीफ सिलेक्टर ने कहा,

हम चाहते हैं कि वह शामिल हों, हम उन्हें शामिल करना पसंद करेंगे, हम उनकी स्थिति को पूरी तरह से समझते हैं इसलिए हम उनके साथ काम करना जारी रखेंगे। हमें साल के अंत में वर्ल्ड कप खेलना है और मैंने कहा है कि अगर सब सही रहा तो तो हमारे लिए ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे।

ट्रेंट बोल्ट को मौजूदा समय के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है। वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने का हुनर रखते हैं, जो आज के समय में कुछ ही गेंदबाजों के पास है।

वनडे वर्ल्ड कप में ट्रेंट बोल्ट के आंकड़े

न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने दो वर्ल्ड कप खेले हैं। उन्होंने 2015 और 2019 में हिस्सा लिया था और दोनों बार बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने वर्ल्ड कप में अभी तक 19 मैच खेले हैं और 21.79 की औसत से 39 विकेट अपने नाम किये हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5/27 है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications