टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के समापन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है। न्यूजीलैंड के दौरे पर भारत (NZ vs IND) को तीन टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज का पहला मैच 18 नवंबर को वेलिंग्टन में आयोजित किया जायेगा। इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में होगी। सीरीज की शुरुआत से पहले आज दोनों टीमों के कप्तानों ने सीरीज की चमचमाती ट्रॉफी के साथ एक फोटोशूट करवाया। फोटोशूट के दौरान एक ऐसा मजेदार वाकया हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।दरअसल, जिस जगह पर यह फोटोशूट किया जा रहा था वहां काफी तेज हवा चल रही थी। पांड्या और केन विलियमसन (Kane Williamson) दोनों साथ में खड़े थे और उनके बीच एक कार्डबोर्ड रखा गया था, जिस पर ट्रॉफी को खड़ा किया गया था। तभी तेज हवा चलने लगी और कागज से बने कार्डबोर्ड का संतुलन बिगड़ गया और ट्रॉफी गिरने वाली थी, तभी कीवी कप्तान ने फुर्ती दिखाते हुए ट्रॉफी को एक हाथ से लपक लिया।वहीं भारतीय कप्तान पांड्या कार्डबोर्ड को संभालते हुए नजर आये। जैसे ही ट्रॉफी विलियमसन के पास आई उन्होंने वहां से जाने की कोशिश की। हालाँकि, ऐसा वह सिर्फ मजाक में कर रहे थे।Mufaddal Vohra@mufaddal_vohraSuper save by Kane Williamson.196001295Super save by Kane Williamson. https://t.co/j7ROUT7MKtपांड्या के लिए काफी अहम होगी ये सीरीजटी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय टीम में बदलाव की चर्चा हो रही है और विशेष तौर पर फैंस मांग कर रहे हैं कि हार्दिक पांड्या को टी20 फॉर्मेट की कप्तानी सौंप दी जाए। ऐसे में पांड्या के पास एक कप्तान के तौर पर खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका होगा। अगले टी20 वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहती है।गौरतलब है कि पांड्या पहले भी ये जिम्मेदारी उठा चुके हैं और आईपीएल 2022 में उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को विजेता बनवाया था। वहीं हालिया वर्ल्ड कप में भी पांड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन दिखाया था। कीवी टीम के विरुद्ध भी दाएं हाथ का यह खिलाड़ी अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखने का प्रयास करेगा।