भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान समय में न्यूजीलैंड (NZ vs IND) के दौरे पर है। भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने गए थे। तीसरे टी20 मुकाबले के बाद भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने इन दोनों खिलाड़ियों से खास मुलाकात की जिसकी एक तस्वीर उन्होंने अपने ट्विटर के अकाउंट जरिये साझा की है। तस्वीर को साझा करते हुए टीम इंडिया के इस पूर्व खिलाड़ी ने इन दोनों गेंदबाजों के शुरुआती दिनों को याद किया।मोहम्मद कैफ भी इन दिनों न्यूजीलैंड में हैं वह कमेंटेटर के तौर पर इस सीरीज का हिस्सा बने हुए हैं। इसी दौरान उन्हें भुवी और कुलदीप से मिलने का मौका मिला और कैफ ने इन खिलाड़ियों के साथ एक सेल्फी ली जिसे उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है।तस्वीर को साझा करते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कैप्शन में लिखा,जब यूपीवाले मेट, भुवी और कुलदीप से लंबे समय बाद मुलाकात हुई है। मैंने जूनियर दिनों से कप्तान के रूप में उनके साथ काम किया, उन्हें आगे बढ़ते हुए देखकर बहुत गर्व हुआ।Mohammad Kaif@MohammadKaifJab UPwale Met: Catching up with Bhuvi and Kuldeep after long time. Worked with them as captain since their junior days, so proud to see them grow.149835Jab UPwale Met: Catching up with Bhuvi and Kuldeep after long time. Worked with them as captain since their junior days, so proud to see them grow. https://t.co/DPvop6X6kYबता दें कि यह तीनों खिलाड़ी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और मोहम्मद कैफ ने काफी सालों तक अपने राज्य की अगुवाई की है। भुवनेश्वर कुमार को टी20 सीरीज में सभी मुकाबलों में खेलने का मौका मिला लेकिन इस दौरान उन्हें सिर्फ एक विकेट हासिल हुआ। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में उन्हें आराम दिया गया है। वहीं कुलदीप यादव को कीवी टीम के खिलाफ एक भी टी20 खेलने का मौका नहीं मिला। आगामी वनडे सीरीज में टीम मैनेजमेंट उन्हें जरुर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बना सकती है।शिखर धवन के हाथों में होगी वनडे टीम की कमानगौरतलब है कि न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई थी। उनकी कप्तानी में भारत ने मेजबानों को 1-0 से हराया। कीवी टीम के विरुद्ध होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। इस सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर को खेला जाना है जबकि आखिरी मुकाबला 30 नवंबर को खेला जायेगा।