न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक जमाया। उनको इस धाकड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। मैच के बाद प्रेस वार्ता में सूर्यकुमार यादव ने अपने पुराने समय को याद किया।पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सूर्यकुमार यादव ने टीम में देरी से आने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि मैंने पिछले कुछ सालों में अपने खेल को लेकर तैयारी है। खाने से लेकर सोने तक सब चीजों में बदलाव किया है। उन्होंने कहा कि इन सबके दौरान मेरी पत्नी का भी खास योगदान रहा है। हम दोनों आज भी पुराने समय को याद कर बात करते हैं कि सब कुछ कितना बदल गया है।सूर्यकुमार यादव के शतक के बाद विराट कोहली ने उनके लिए ट्वीट किया था। इसे लेकर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि अगर उन्होंने ऐसा किया है तो मेरे खेल के लिए बड़ी बात है। उनके साथ बल्लेबाजी करना शानदार रहता है।Virat Kohli@imVkohliNumero Uno showing why he's the best in the world. Didn't watch it live but I'm sure this was another video game innings by him. @surya_14kumar18641317768Numero Uno showing why he's the best in the world. Didn't watch it live but I'm sure this was another video game innings by him. 😂 @surya_14kumarकोहली ने ट्विटर पर लिखा था कि न्युमेरो यूनो दिखा रहा है कि वह दुनिया में सबसे अच्छा क्यों है। मैंने उनकी पारी लाइव नहीं देखी लेकिन यकीन है कि यह उनकी एक और वीडियो गेम जैसी पारी थी।गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी में कुल 11 चौके और 7 छक्के जमाए। उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 111 रनों की नाबाद पारी खेली। टीम इंडिया के 191 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 126 रन बनाकर आउट हो गई।