Mark Chapman Ruled Out From 3rd ODI : पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच शनिवार 4 अप्रैल को खेला जाएगा। यह मुकाबला माउंट मौन्गानुई में होगा। कीवी टीम पहले ही यह सीरीज अपने नाम कर चुकी है और उनकी निगाहें इस मुकाबले को भी जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर होंगी। हालांकि इस मुकाबले से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। शानदार फॉर्म में चल रहे दिग्गज बल्लेबाज मार्क चैपमैन इंजरी की वजह से इस मैच से बाहर हो गए हैं।
मार्क चैपमैन की अगर बात करें तो वो चोटिल होने की वजह से दूसरा मैच भी नहीं खेल पाए थे। इसके बाद उम्मीद लगाई गई थी कि वो तीसरे मैच तक फिट हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मार्क चैपमैन अब तीसरे वनडे मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। न्यूजीलैंड ने एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी है। न्यूजीलैंड टीम के सोशल मीडिया हैंडल पर कहा गया,
मार्क चैपमैन पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी मांसपेशियों में जो खिंचाव आया था, वो अभी उससे उबर रहे हैं।
टिम साइफर्ट न्यूजीलैंड टीम का बने रहेंगे हिस्सा
मार्क चैपमैन की अनुपस्थिति में टिम साइफर्ट टीम के साथ बने रहेंगे। उन्हें चैपमैन की जगह ही दूसरे वनडे मैच के लिए बुलाया गया था और अब वो तीसरे मैच में भी टीम के साथ बने रहेंगे। साइफर्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने 62 की औसत से 249 रन बनाए थे। वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
मार्क चैपमैन को नेपियर में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी। इसके बाद उनका स्कैन कराया गया जिसमें पता चला कि उन्हें ग्रेड वन का टियर है। इससे उबरने के लिए उन्हें थोड़े समय तक रिहैबिलिटेशन करना होगा।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक काफी शानदार खेल दिखाया है। टीम ने सबसे पहले टी20 सीरीज में काफी जबरदस्त जीत हासिल की थी और अब वनडे सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है।