NZ vs SA: टेस्ट क्रिकेट के लिए फिर दिखा केन विलियसमन का प्यार, इस फॉर्मेट के लिए कही खास बात

New Zealand v Sri Lanka - 2nd Test: Day 2
केन विलियमसन चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका (New Zealand vs South Africa) के बीच 4 फरवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें जमकर तैयारियां कर रही हैं। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला माउंट मौन्गानुई में खेला जाएगा। इस मैच से पहले न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियसमन (Kane Williamson) ने एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट के लिए अपना प्यार दिखाया है। उन्होंने इस फॉर्मेट को लेकर बड़ी बात कही है।

Ad

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में केन विलियमसन ने टेस्ट फॉर्मेट को लेकर कहा, ‘हम अक्सर इसके बारे में बात करते हैं कि 5 दिन आप एक-दूसरे के साथ मुकाबला करते हैं। इस दौरान खेल किसी भी दिशा में जा सकता है। मैच आखिरी दिन तक पहुंचता है और खेल के परिणाम किसी भी ओर जा सकता है। यह काफी यादगार होता है। ऐसे में अगर मैं अपने बारे में बात करूं जिस समय में मैंने न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया, वो मेरे लिए सबसे यादगार पल हैं। जब आप एक मैच के बाद एक समूह के रूप में सामने आते हैं, हमेशा जीतकर ही नहीं लेकिन आप जानते हैं कि हर किसी ने अपना सबकुछ दिया हुआ होता है। ऐसे में बिल्कुल वह समय भी आता है जिसे आप याद रखते हैं और इसके बारे में सोचते हैं।’

विलियमसन ने आगे कहा, ‘हम सभी क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट को पसंद करते हैं। लेकिन परंपरा और इतिहास जो टेस्ट क्रिकेट के चारों ओर है। मेरा मतलब है खिलाड़ी जो मेरी उम्र के हैं और शायद मेरे से कुछ युवा हों, वह टेस्ट क्रिकेट देखते हुए बड़े हुए हैं और इसमें कोई शक नहीं है कि यह खेल का शिखर है। हम उम्मीद करते हैं हाल के समय में जो क्रिकेट खेला जा रहा है और आगे भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साथ यह सही दिशा में जाने के लिए अग्रसर रहेगा।’

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications