Dream11 Fantasy Tips: वेस्टइंडीज और यूएसए में 2024 T20 World Cup की शुरुआत 1 जून से हुई। इस टूर्नामेंट के 32वें मैच में 14 जून (भारत में 15 जून) को यूगांडा का सामना ग्रुप सी में न्यूजीलैंड (NZ vs UGA) के खिलाफ होगा। ग्रुप सी से मेजबान वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान ने पहले ही सुपर 8 में जगह बना ली है और ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम अब ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाएगी।New Zealand और Uganda के बीच अभी तक एक भी टी20 अंतरराष्ट्रीय नहीं खेला गया है और दोनों टीमों के बीच यह पहला मैच है। इस मैच में कीवी टीम का पलड़ा भारी रहेगा और वह तीसरे मैच में पहली जीत की तलाश में होंगे, वहीं यूगांडा की टीम बड़े उलटफेर के साथ टूर्नामेंट का अंत करना चाहेगी।NZ vs UGA के बीच T20 World Cup मैच के लिए संभावित प्लेइंग XINew Zealandकेन विलियमसन (कप्तान), डेवन कॉनवे, फिन एलन, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्यूसन, टिम साउदीUgandaब्रायन मसाबा (कप्तान), रॉजर मुकासा, साइमन सेसाज़ी, केनेथ वैस्वा, रॉबिन्सन ओबुया, रियाज़त अली शाह, दिनेश नाकरानी, अल्पेश रमजानी, फ्रैंक एनसुबुगा, कॉसमस क्येवुटा, जुमा मियाजीमैच डिटेलमैच - New Zealand vs Uganda, ग्रुप सी, 32वां मैचतारीख - 15 जून 2024, 6 AM ISTस्थान - Brian Lara Stadium, Tarouba, Trinidadपिच रिपोर्टBrian Lara Stadium, Tarouba में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं और पहले खेलने वाली टीम की नजरें 180 के स्कोर के आसपास रहेगी। हालाँकि इस वर्ल्ड कप में ज्यादा बड़े स्कोर देखने को नहीं मिले हैं लेकिन यहाँ बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिल सकता है। पिच से शुरुआत में गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है।NZ vs UGA के बीच T20 World Cup मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: फिन एलन, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, अल्पेश रमजानी, ब्रायन मसाबा, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, फ्रैंक एनसुबुगाकप्तान - ट्रेंट बोल्ट, उपकप्तान - लोकी फर्ग्यूसनDream11 Fantasy Suggestion #2: फिन एलन, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, अल्पेश रमजानी, ब्रायन मसाबा, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, जुमा मियाजीकप्तान - ग्लेन फिलिप्स, उपकप्तान - टिम साउदी