क्रिकेट फैंस के लिए यह साल बेहद खास है। पिछले महीने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में खेला गया था। इसी वर्ष भारत में वर्ल्ड कप (World Cup 2023) भी खेला जाना है जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। इस महाकुंभ की तैयारियां काफी पहले से शुरू हो गई थी। हाल ही में आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 का प्रोमो जारी किया। 2 मिनट और 13 सेकंड के इस वीडियो में बाबर आजम (Babar Azam) को ना शामिल किये जाने से पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए एक ट्वीट किया है।दरअसल, 20 जुलाई गुरुवार को आईसीसी ने आगामी वर्ल्ड कप का एक प्रोमो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया जिसका टाइटल है 'इसमें केवल एक दिन लगता है।' वीडियो में क्रिकेट इतिहास के अब तक के कुछ खास पलों को दिखाया गया है जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों और फैंस को भी शामिल किया गया है और वीडियो में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी है।ICC Cricket World Cup@cricketworldcupHistory will be written and dreams will be realised at the ICC Men's Cricket World Cup 2023 All it takes is just one day pic.twitter.com/A88Lvq8pUC71541514History will be written and dreams will be realised at the ICC Men's Cricket World Cup 2023 🏆All it takes is just one day ✨ pic.twitter.com/A88Lvq8pUCपाकिस्तान के कप्तान और वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बाबर आजम इस प्रोमो में एक बार भी दिखाई नहीं दिए। हालाँकि, वीडियो में शाहीन अफरीदी जरूर दिखाई दे रहे हैं। वहीं, साल 1992 में जब पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप जीता था उस खास लम्हे को भी इसमें नहीं दर्शाया गया है। यही बात शोएब अख्तर को पसंद नहीं आई और उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा,जिसने भी सोचा कि वर्ल्ड कप का प्रोमो पाकिस्तान और बाबर आजम की महत्वपूर्ण उपस्थिति के बिना पूरा होगा, उसने वास्तव में खुद को एक मजाक के रूप में प्रस्तुत किया है। आगे तक सोचने का समय आ गया है।Shoaib Akhtar@shoaib100mphWhoever thought that World Cup promo will be complete without Pakistan & Babar Azam's significant presence, has actually presented himself as a joke. Come on guys, time to grow up a bit.143621742Whoever thought that World Cup promo will be complete without Pakistan & Babar Azam's significant presence, has actually presented himself as a joke. Come on guys, time to grow up a bit.गौरतलब है कि मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मैच से होगी, जबकि फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट में अपने सफर का आगाज नीदरलैंड्स के विरुद्ध खेलते हुए करेगी जो कि 6 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।