क्रिकेट के खेल में कुछ खिलाड़ियों के पसंदीदा मैदान होते हैं, जहां उन्हें बल्लेबाजी या गेंदबाजी करना पसंद होता है। रोहित शर्मा को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बल्लेबाजी करना रास आता है तो विराट कोहली को एडिलेड ओवल में बल्लेबाजी करना पसंद है। यूं तो कोहली ने दुनिया के तमाम मैदानों में रनों का अम्बार लगाया है लेकिन एडिलेड ओवल में उनके अद्भुत रिकॉर्ड हैं।बीते बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के मैच में भी कोहली का बल्ला जमकर चला। यह मैच भी एडिलेड में खेला गया था। कोहली और एडिलेड के 'लव अफेयर' के बीच पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि एडिलेड में एक स्टैंड पर कोहली का नाम होगा।धोनी उस वीडियो में कोहली की प्रशंसा करते हुए कहते हैं, "मुझे लगता है कि एडिलेड में उनके नाम पर एक स्टैंड का नामकरण किया जाएगा, जिस तरह से वह यहां रन बना रहे हैं। जब तक वह अपना करियर समाप्त करेंगे, तब तक कुछ ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर उनके नाम पर एक स्टैंड होगा।"🧛@82not0utMSD knew how much Virat Kohli loves scoring at Adelaide.3839658MSD knew how much Virat Kohli loves scoring at Adelaide. https://t.co/oXtQ9zaMgvधोनी ने यह बात 2016 के भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे में टी-20 सीरीज के दौरान कही थी। उस टी-20 मैच में कोहली ने नाबाद 90 रन बनाकर जीत दिलाई थी और तब भारतीय टीम के कप्तान धोनी हुआ करते थे। कोहली का एडिलेड के लिए प्यार अब भी कम नहीं हुआ है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में 44 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाए हैं। उन्होंने इस मैदान पर अब तक सिर्फ दो टी-20 मैच खेले हैं और दोनों में वह नाबाद रहे हैं। कोहली ने एडिलेड में अब तक सभी प्रारूपों को मिलाकर कुल 10 मैचों में 907 रन बना लिए हैं।