Team India Dropped 21 Catches Test Series: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम का फील्डिंग के मामले में हाथ तंग ही नजर आया है। खिलाड़ियों में उस तरह की फुर्ती नहीं दिखी, जिसके लिए इंडियन टीम पिछले कुछ समय से तारीफें बटोर रही थी। मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया का कैच टपकने का सिलसिला नहीं रुकने का नाम नहीं ले रहा। ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में साई सुदर्शन ने ओली पोप का कैच टपका दिया है, जो पूरी टीम पर भारी पड़ सकता है। ये वाकया इंग्लैंड की पारी के 18वें ओवर में देखने को मिला, जिसे प्रसिद्ध कृष्णा ने किया। इस ओवर की चौथी गेंद को पोप ने गली की दिशा में हवा में खेला। गेंद को हवा में देखकर साई सुदर्शन ने आगे की तरफ डाइव लगाकर उसे लपकने का प्रयास किया, लेकिन वो गेंद को दबोच नहीं पाए। कैच थोड़ा मुश्किल जरूर था, लेकिन ऐसे अहम मैचों में इस तरह के कैच हर खिलाड़ी को पकड़ने होते हैं। पोप को ये जीवनदान देना टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है। (खबर अपडेट हो रही है. ..)