ओमान में खेली जाने वाली चतुष्कोणीय टी20 सीरीज के मैचों, टीमों और लाइव प्रसारण की जानकारी

टूर्नामेंट में कुल छह मुकाबले खेले जाने हैं
टूर्नामेंट में कुल छह मुकाबले खेले जाने हैं

ओमान (Oman) में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लगातार चल रहा है। इस बार टी20 प्रारूप में चतुष्कोणीय सीरीज (Quadrangular Series) खेली जा रही है जिसमें ओमान के अलावा नेपाल (Nepal), आयरलैंड (Ireland) और यूएई (UAE) की टीमें भी होगी। ग्रुप ए के टी20 वर्ल्ड कप ग्लोबल क्वालीफायर की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज अहम मानी जा सकती है।

Ad

ओमान के अल अमेरात क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाली चतुष्कोणीय टी20 सीरीज 11 फरवरी से शुरू होनी है। राउंड रॉबिन फ़ॉर्मेट के आधार पर कुल 6 मुकाबले इस सीरीज में खेले जाएंगे। 11 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक चलने वाली इस सीरीज का सीधा प्रसारण भारत में किया जाएगा। FanCode एप्लीकेशन पर कुछ मुकाबले सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर तथा कुछ मुकाबले दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर लाइव देखे जा सकेंगे। इसके अलावा FanCode की आधिकारिक वेबसाईट पर भी मुकाबले लाइव देखे जा सकेंगे।

ओमान चतुष्कोणीय टी20 सीरीज का कार्यक्रम

11 फरवरी, आयरलैंड vs यूएई (सुबह 11 बजकर 30 मिनट)

11 फरवरी, ओमान vs नेपाल (दोपहर 3 बजकर 30 मिनट)

12 फरवरी, नेपाल vs यूएई (सुबह 11 बजकर 30 मिनट)

12 फरवरी, ओमान vs आयरलैंड (दोपहर 3 बजकर 30 मिनट)

14 फरवरी, ओमान vs यूएई (सुबह 11 बजकर 30 मिनट)

14 फरवरी, आयरलैंड vs नेपाल (दोपहर 3 बजकर 30 मिनट)

टीमें

आयरलैंड: एंड्रयू बैलबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग (उपकप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, शेन गेटकैट, जोश लिटल, एंडी मैकब्रिन, बैरी मैकार्थी, सिमी सिंह, हैरी टेक्टर, लॉर्कन टकर, क्रैग यंग।

नेपाल: संदीप लामिचाने, कुशल भर्टेल, आसिफ शेख, दीपेन्द्र सिंह, ज्ञानेंद्र मल्ला, शरद वेसावकर, आरिफ शेख, करन केसी, जितेन्द्र मुखिया, अबिनाश बोहरा, शाहब आलम, कुशल मल्ला, कमल सिंह ऐरी, विवेक यादव, प्रदीप ऐरी, लोकेश बाम, सागर धाकल।

यूएई: अहमद रजा (कप्तान), वृत्या अरविन्द, कासिफ दाउद, जावर फरीद, बासिल हमीद, जाहूर खान, पलनियपन मेयप्पन, रोहन मुस्तफा, आकिफ रजा, अलिशान शराफू, जुनैद सिद्दीकी, चिराग सुरी, मुहम्मद उस्मान, मुहम्मद वसीम।

ओमान: जीशान मकसूद (कप्तान), सैयद आमिर कलीम, मुहम्मद नसीम, जतिंदर सिंह, खावर अली, अहमद फयाज, नेस्टर धाम्बा, अयान मोहम्मद खान, संदीप गौड़, कश्यप प्रजापति, कलीमुल्लाह, बिलाल खान, खुर्रम नवाज, शोएब खान, मुहम्मद नदीम।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications