23 जून 2013 को एजबेस्टन में इंग्लैंड और भारतीय टीम के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला गया था। भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 5 रनों से हराते हुए इस फाइनल को जीत लिया था। इस फाइनल को जीतते ही महेंद्र सिंह धोनी आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले पहले कप्तान भी बने थे। धोनी की कप्तानी में इससे पहले भारत ने 2007 वर्ल्ड टी20 और 2011 में वर्ल्ड कप को जीता था।बारिश के कारण यह मैच 50 ओवरों की जगह 20 ओवरों का हुआ था और पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही थी और टीम ने रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गंवा दिया था। शिखर धवन (31) और विराट कोहली के बीच 31 रनों की साझेदारी हुई और स्कोर 50 तक पहुंचा। हालांकि इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे भारतीय मध्यक्रम लड़खड़ा गया और टीम का स्कोर 66-5 हो गया। धोनी (0), सुरेश रैना (1) और दिनेश कार्तिक (6) कुछ खास नहीं कर पाए।#OnThisDay in 2013#TeamIndia 🇮🇳under @msdhoni beat host England in a thrilling final to lift the Champions Trophy🏆. Dhoni became the first captain to win all three ICC events.Player of the Tournament – @SDhawan25😎Most wickets – @imjadeja💪🏾pic.twitter.com/vqDOSH8S3c— BCCI (@BCCI) June 23, 2020विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया66 के स्कोर पर आधी टीम के आउट होने जाने के बाद विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के बीच 47 रनों की साझेदारी हुई और स्कोर को 100 के पार लेकर गए। 113 के स्कोर पर कोहली (34 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन) आउट हुए। अंत में जडेजा (25 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 33* रन) ने नाबाद रहते हुए भारतीय टीम के स्कोर को 129-7 तक पहुंचाया।यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा द्वारा सभी फॉर्मेट के पहले मैच में किए गए प्रदर्शन पर नजर130 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और 9वें ओवर तक टीम का स्कोर 46-4 हो गया। इयोन मॉर्गन और रवि बोपारा ने 64 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 100 के पार लेकर गए। एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लेगी। हालांकि इशांत शर्मा 18वें ओवर में लगातार गेंदों पर मॉर्गन और बोपारा को आउट किया और मैच में भारतीय टीम की जबरदस्त तरीके से वापसी कराई।अंत में 20 ओवरों के बाद इंग्लैंड की टीम 124-8 का स्कोर ही बना पाई। भारत के लिए रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और इशांत शर्मा ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, तो शिखर धवन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।🇮🇳 129/7🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 124/8#OnThisDay in 2013, India overcame England in a tense rain-affected match to win the ICC Champions Trophy 🏆 Relive the top moments from the game, which was reduced to twenty overs a side 📹👇 pic.twitter.com/NnR8g5rLcY— ICC (@ICC) June 23, 2020