On This Day - सचिन तेंदुलकर का ऐतिहासिक आईपीएल शतक, ब्रेंडन मैकलम की धुआंधार पारी के कारण हुआ था बेकार

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 2011 में आज ही के दिन मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए कोच्ची टस्कर्स केरला के खिलाफ आईपीएल का अपना एकमात्र शतक लगाया था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने 66 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी, लेकिन ब्रेंडन मैकलम के धुआंधार पारी के कारण सचिन की यह पारी बेकार हो गई।

Ad

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी रही और सचिन ने डेवी जैकब्स (12) के साथ पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। जैकब्स के आउट होने के बाद सचिन ने अम्बाती रायडू (33 गेंद 53) के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी निभाई और पारी की आखिरी गेंद पर अपना शतक पूरा किया। मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 182/2 का स्कोर खड़ा किया।

यह भी पढ़ें - महेंद्र सिंह धोनी की छक्कों से भरी तूफानी पारी के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स को मिली थी हार

183 रनों के लक्ष्य के जवाब में कोच्ची टस्कर्स केरला की शुरुआत जबरदस्त रही और पहले विकेट के लिए ब्रेंडन मैकलम (60 गेंद 81) ने कप्तान महेला जयवर्धने (36 गेंद 56) के साथ 128 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा (11 गेंद 25) ने ब्रैड हॉज (7 गेंद 11*) के साथ मिलकर टीम को एक ओवर पहले ही आठ विकेट से एकतरफा जीत दिला दी। मैकलम को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से 78 मैच खेले, जिसमें उन्होंने एक शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 2334 रन बनाये। उन्होंने 2008 से 2013 तक आईपीएल में हिस्सा लिया और 2010 में सबसे ज्यादा 618 रन बनाये थे और ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा किया था।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications