पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले का आज चौथा दिन था। यह मैच धीरे-धीरे अब ड्रॉ की ओर बढ़ता जा रहा है। मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने 657 रन बनाये। जवाब में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने भी उम्दा प्रदर्शन दिखाया और अपनी पहली पारी में 579 रन बनाये। मेहमान टीम को पहली पारी में 78 रनों की बढ़त हासिल हुई। अपनी दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की टीम शानदार बल्लेबाजी की। इसी पारी के दौरान टीम के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने एक नए अंदाज़ में बल्लेबाजी करते दिखाई दिए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।दरअसल, जैसे सब जानते हैं कि जो रूट दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं लेकिन पाक टीम के विरुद्ध उन्हें बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते देखा गया। स्पिन गेंदबाज जाहिद महमूद के ओवर में रूट ने बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हुए एक स्वीप शॉट खेला, जिसको देखकर कमेंटेटर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। रूट की इस तरह की बल्लेबाजी का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है।फैंस का इस वीडियो पर मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, जो रूट इस तरह से खेलकर पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों का मजाक उड़ा रहे हैं। वहीं एक फैन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, रूट को इस तरह से खेलते देख आप समझ सकते हैं कि रावलपिंडी में बल्लेबाजी करना कितना आसान है।Johns.@CricCrazyJohnsJoe Root as a left-handed batter. 2216210Joe Root as a left-handed batter. https://t.co/d1AkdmFkmAपाकिस्तान को मिला जीत के लिए 343 रनों का टारगेटगौरतबल है कि इंग्लैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 264/7 पर घोषित कर दी। पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 343 रनों का टारगेट मिला है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 2 विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं। इमाम उल हक (43) और सऊद शकील (24) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।