बाबर आज़म ने टी20 वर्ल्ड कप में एमएस धोनी के बड़े रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, केन विलियमसन भी पीछे छूटे; दर्ज की बड़ी उपलब्धि

India v Pakistan - ICC Men
बाबर आज़म के नाम बड़ा कीर्तिमान जुड़ गया है

Most runs as captain in T20 WCs: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का सफर पूरी तरह से समाप्त हो गया और टीम ने अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में आयरलैंड को किसी तरह 3 विकेट से हराने में सफलता हासिल की। इस जीत के कारण ग्रुप ए में पाकिस्तान ने 4 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया और खुद को अंतिम स्थान पर जाने से बचा लिया। पाकिस्तान की जीत में कप्तान बाबर आज़म की अहम भूमिका रही, जिन्होंने एक धीमी लेकिन मैच के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान बाबर ने एक बड़ा कीर्तिमान भी हासिल कर लिया और कई दिग्गज कप्तानों को पछाड़कर आगे निकल गए।

Ad

बाबर आज़म ने बनाया टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड

आयरलैंड के खिलाफ बाबर आज़म के बल्ले से 34 गेंद में दो चौकों की मदद से 32 रन आए और इस दौरान उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बना दिया, जो अभी तक भारत के एमएस धोनी के नाम दर्ज था। धोनी ने टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान रहते हुए 29 पारियां खेली थी और इस दौरान 529 रन बनाए थे लेकिन अब बाबर उनसे आगे निकल गए हैं। बाबर के नाम 17 पारियों में ही 549 रन दर्ज हो गए हैं और वह उन चुनिंदा कप्तानों में से एक हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।

टॉप 5 में केन विलियमसन और ग्रीम स्मिथ भी शामिल

इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन तीसरे स्थान पर हैं। विलियमसन ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 19 पारियां खेली हैं और 527 रन बनाए हैं। वहीं, चौथे स्थान पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं। जयवर्धने ने श्रीलंका का नेतृत्व करते हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान 11 पारियों में 360 रन बनाए। वहीं, पांचवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ हैं, जिन्होंने कप्तान के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप में 16 पारियों में 352 रन बनाए।

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 कप्तान

549 - बाबर आज़म (17 पारी)

529 - एमएस धोनी (29 पारी)

527 - केन विलियमसन (19 पारी)

360 - महेला जयवर्धने (11 सराय)

352 - ग्रीम स्मिथ (16 पारी)

गौरतलब हो कि न्यूजीलैंड को अभी एक मुकाबला पापुआ न्यू गिनी से खेलना है। ऐसे में अगर विलियमसन उस मुकाबले में कप्तान के तौर पर खेलते हैं तो बल्लेबाजी के दौरान उनके पास बाबर से आगे निकलने का मौका रहेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications