Dream11 Fantasy Tips: वेस्टइंडीज और यूएसए में 2024 T20 World Cup की शुरुआत 1 जून से हुई। इस टूर्नामेंट के 36वें मैच में 16 जून को आयरलैंड का सामना ग्रुप ए में पाकिस्तान (PAK vs IRE) के खिलाफ होगा। ग्रुप ए से भारत और यूएसए ने पहले ही सुपर 8 में जगह बना ली है और पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है।Ireland और Pakistan के बीच अभी तक 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गये हैं, जिसमें पाकिस्तान की टीम 3-1 से आगे है। पाकिस्तान की टीम इस मैच में जीत के साथ अपने वर्ल्ड कप का अंत करना चाहेगी, वहीं आयरलैंड की टीम भी उलटफेर वाली जीत के साथ घर लौटना चाहेगी।PAK vs IRE के बीच T20 World Cup मैच के लिए संभावित प्लेइंग XIPakistanबाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान, उस्मान खान, फखर जमान, सैम अयूब, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, हारिस रउफIrelandपॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोरकान टकर, एंड्रू बैलबर्नी, हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडेयर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंगमैच डिटेलमैच - Pakistan vs Ireland, ग्रुप ए, 36वां मैचतारीख - 16 जून 2024, 8 PM ISTस्थान - Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill, Floridaपिच रिपोर्टLauderhill, Florida में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं और यहाँ बड़े स्कोर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है। लक्ष्य का पीछा करना यहाँ थोड़ा आसान हो सकता है और दिन का मैच होने की वजह से गेंदबाजों को शुरुआत में पिच से मदद भी मिल सकती है। हालाँकि इस मैच में भी बारिश के काफी ज्यादा आसार हैं।PAK vs IRE के बीच T20 World Cup मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: मोहम्मद रिज़वान, बाबर आजम, फखर जमान, मार्क अडेयर, गैरेथ डेलानी, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, हारिस रउफ, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थीकप्तान - शाहीन शाह अफरीदी, उपकप्तान - हारिस रउफDream11 Fantasy Suggestion #2: मोहम्मद रिज़वान, बाबर आजम, एंड्रू बैलबर्नी, मार्क अडेयर, गैरेथ डेलानी, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, हारिस रउफ, जोश लिटिल, क्रेग यंगकप्तान - बाबर आजम, उपकप्तान - नसीम शाह