पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार (14 अप्रैल) से टी20 सीरीज की शुरुआत हो गई है। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर पर 5 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं, इस मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Baba Azam) और न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) के बीच एक खास बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में दोनों कप्तान मैच से पहले रमजान के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं।बाबर आजम ने लैथम को बताया रमजान का महत्वन्यूजीलैंड क्रिकेट के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ब्लैककैप्स ने इसका वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में न्यूजीलैंड कप्तान टॉम लैथम, बाबर आजम से पूछते हैं, "क्या आपने रमजान में रोजा रखा है?" इस पर बाबर कहते है, "हां।" इसके बाद बाबर रमजान के बारे में जानकारी देते हुए कहते हैं, "शाम को 6:30 बजे तक रोजा रहता है फिर हम कुछ खा सकते हैं।"फिर लैथम पूछते हैं, "आपको परेशानी तो नहीं होती है ऐसे भूखे रहने पर?", जिसके जवाब में बाबर कहते हैं, "नहीं, अब तो आदत सी हो गई है।"वहीं, इस वीडियो में बाबर आजम को इंग्लिश में बातचीत करते देख फैंस खूब मजे ले रहे हैं। बाबर की टूटी-फूटी अंग्रेजी का फैंस सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।BLACKCAPS@BLACKCAPSCaptains Babar Azam & Tom Latham chatting Ramadan, fasting & the 9pm starts this T20I series #PAKvNZ @TheRealPCB5436431Captains Babar Azam & Tom Latham chatting Ramadan, fasting & the 9pm starts this T20I series #PAKvNZ @TheRealPCB https://t.co/kphrqzc4CRLakshya Dogra@dogra_lakshya@_FaridKhan Roza rakhna mushkil nahi ha jitna Babar ko English bolna mushkil hora 1@_FaridKhan Roza rakhna mushkil nahi ha jitna Babar ko English bolna mushkil hora 😅(रोजा रखना मुश्किल नहीं है जितना बाबर को इंग्लिश बोलना मुश्किल हो रहा है)Global.baba@Globalbaba8@_FaridKhan Tom Latham Ko Timur Lakhani banake hi chodenge ye log 🤣1@_FaridKhan Tom Latham Ko Timur Lakhani banake hi chodenge ye log 🤣(टॉम लैथम को तैमूर लखानी बनाके ही छोड़ेंगे ये लोग)@jeetu saini.@RajuSai99483047@_FaridKhan English ki to ese tesi kar di in pakisthani o ne@_FaridKhan English ki to ese tesi kar di in pakisthani o ne😂😂😂(इंग्लिश की तो ऐसी की तैसी कर दी इन पाकिस्तानियों ने)deepak yadav@deepakYadav909@_FaridKhan is speaking English that Latham understand?1@_FaridKhan is speaking English that Latham understand?(क्या लैथम को इनकी इंग्लिश समझ में आ रही है)न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम का स्क्वॉड: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद हारिस, सैम अयूब, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, फखर जमान, फहीम अशरफ, जमान खान, इमाद वसीम, इहसानुल्लाह।