पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने इंस्टाग्राम के जरिये पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद (Sana Javed) को जन्मदिन की बधाई दी है। सना को विश करने के लिए शोएब मलिक ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो और सना दोनों नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे बडी।बता दें कि पिछले लम्बे समय से पाकिस्तानी मीडिया में ऐसी चर्चा चल रही है कि मलिक और सना रिलेशनशिप में है और इसी वजह से सानिया मिर्जा (Sania Mirza) अब अपने पति से अलग रह रही हैं। हालाँकि, इस बारे में कपल ने कभी भी मीडिया में कोई स्टेटमेंट नहीं दिया था, लेकिन कुछ महीने पहले मलिक ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था, 'यह हम दोनों का निजी मामला है और हमें अकेला छोड़ दें।' View this post on Instagram Instagram Postएक रिपोर्ट के अनुसार सानिया-शोएब का पहले ही तलाक हो चुका है, लेकिन उनकी पेशेवर प्रतिबद्धताओं ने उन्हें सार्वजनिक रूप से अपने तलाक की घोषणा करने से रोका हुआ है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि आधिकारिक रूप से अलग होने से पहले शोएब और सानिया 'द मिर्जा मलिक शो' के सभी एपिसोड शूट करने के लिए एक अनुबंध में बंधे हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर सना जावेद अपने साथी कलाकारों के साथ खराब व्यवहार को लेकर मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। मनोरंजन जगत के कई कलाकारों ने सना पर असभ्य और अहंकारी व्यवहार का आरोप लगाया है। हालांकि, अभी कुछ समय पहले ही मलिक ने एक्ट्रेस के पक्ष में ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, "मैं सना जावेद को कुछ समय से जानता हूं और उनके साथ कई बार काम करने का अवसर मिला है, अपने व्यक्तिगत अनुभव से मैं केवल यह कह सकता हूं कि वह हमेशा मेरे और हमारे आसपास के लोगों के प्रति दयालु और विनम्र रही हैं।"