पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तानी बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की आलोचना की है। इंजमाम उल हक ने कहा है कि पाकिस्तान के बल्लेबाज शॉट्स खेलने से डर रहे हैं। इंजमाम उल हक ने कहा कि बल्लेबाजों के अंदर आक्रामकता की कमी है और इसी वजह से वो बार-बार स्लिप पर आउट हो रहे हैं।इंजमाम उल हक अपने यू-ट्यूब चैनल पर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चल रहे टेस्ट मैच पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के बल्लेबाज अपने शॉट्स खेलने से डर रहे थे। अगर आप उनके आउट होने के तरीकों को देखें तो उनका बैट पैर के पीछे था। इंजमाम ने कहा कि जब गेंद और बल्ले का संपर्क हो तो आपका बल्ला पैर से आगे होना चाहिए। आप स्लिप पर इसलिए आउट हो रहे हैं क्योंकि आप डिफेंसिव गेम खेल रहे हैं।ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने अनोखे अंदाज में एम एस धोनी को दिया ट्रिब्यूट, कहा 19 तारीख को टॉस पर मिलते हैंToday, it was all Rizwan show. He showed awesome temperament under immense pressure and batted well. Good to see Pakistan putting up a strong fight. Do you think this test is heading to a draw?Full Ep: https://t.co/r8goKvO5d1#ENGvPAK #TheMatchWinner #Inzamam— Inzamam ul Haq (@Inzamam08) August 14, 2020पाकिस्तान को आक्रामक अंदाज अपनाने की जरुरत है - इंजमाम उल हकइंजमाम उल हक ने कहा कि मैं पाकिस्तानी बल्लेबाजों से अपील करता हूं कि वो आक्रामक अंदाज में खेलें। इंजमाम ने कहा कि पाकिस्तान बैट्समैन और टीम मैनेजमेंट को अग्रेसिव क्रिकेट खेलना चाहिए तभी वो इंग्लैंड को हरा पाएंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैच बचाने के लिए बारिश ही हमारा सहारा होगा।आपको बता दें कि साउथैम्पटन में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन बारिश के कारण धुल गया। बारिश की वजह से एक भी गेंद का खेल नहीं हो पाया और कई बार निरीक्षण करने के बाद अम्पायरों ने खेल समाप्ति की घोषणा कर दी। पाकिस्तान का स्कोर पहली पारी में 9 विकेट पर 223 रन है तथा मोहम्मद रिजवान 60 और नसीम शाह 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।पहला मुकाबला जीतकर इंग्लैंड की टीम पहले ही सीरीज में आगे चल रही है। तीन दिन का खेल बारिश की गिरफ्त में रहने से मुकाबला ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है। बचे हुए दो दिनों में भी बारिश का पूर्वानुमान है, ऐसे में इस मैच का नतीजा आने की कोई सम्भावना नहीं दिखती।ये भी पढ़ें: एम एस धोनी को जितनी शानदार विदाई दी जाए उतनी कम है - आकाश चोपड़ा