ताश के पत्तों की तरह 59 रन पर बिखरी अफगानिस्तान टीम, पाकिस्तान ने पहले वनडे में बुरी तरह हराया

पाकिस्तान ने घातक गेंदबाजी की (Courtesy: Afghanistan Cricket Twitter)
पाकिस्तान ने घातक गेंदबाजी की (Courtesy: Afghanistan Cricket Twitter)

श्रीलंका के हम्बनटोटा में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को पहले एकदिवसीय मैच में 142 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।पहले खेलते हुए पाकिस्तानी टीम 201 रनों के मामूली स्कोर पर सिमट गई। इसके बाद जवाब में खेलते हुए अफगानिस्तान की टीम महज 59 रन बनाकर आउट हो गई।

Ad

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम ने फखर जमान (2) का विकेट गंवाया। उनके बाद बैटिंग करने के लिए आए बाबर आजम बिना खाता खोले आउट हो गए। यह सिलसिला यहीं नहीं रुका और रिज़वान भी 21 के निजी स्कोर पर चलते बने। इमाम उल हक ने एक छोर संभालकर रखा और रन बनाते चले गए। वह अपनी फिफ्टी पूरी कर 61 के स्कोर पर आउट हुए। उनके अलावा इफ्तिखार अहमद और शादाब खान के बल्ले से क्रमशः 30 और 39 रनों की पारियां आई। नसीम शाह ने भी नाबाद 18 रन बनाए। पाक टीम 201 रन बनाकर आउट हो गई। नजीब उर रहमान ने अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। राशिद खान और मोहम्मद नबी ने 2-2 विकेट झटके।

जवाब में खेलते हुए अफगानिस्तान की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। इब्राहिम जादरान, रहमत शाह और हशमतुल्लाह जजई बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद भी विकेट गिरने के सिलसिला लगातार जारी रहा। 20वें ओवर तक अफगानिस्तान की पूरी टीम 59 के कुल स्कोर पर आउट हो गई। उनके लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज थे, वह 18 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा अजमतुलाह ओमरजई के बल्ले से भी 16 रन आए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 18 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये। शाहीन शाह अफरीदी को भी 2 विकेट हासिल हुए।

तीन मैचों की सीरीज के सभी मैच श्रीलंका में ही खेले जाने हैं। पहला मैच जीतकर पाकिस्तान ने बढ़त हासिल कर ली है। अफगानिस्तान के ऊपर अब दबाव बढ़ जाएगा।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications