Australia vs Pakistan 1st ODI: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत हार के साथ की थी लेकिन अब उसने जीत का स्वाद चख लिया है। एडिलेड में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट के बड़े अंतर से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी फिसड्डी साबित हुई और टीम पूरे ओवर खेले बिना ही 35 ओवर में 163 रन बनाकर ढेर हो गई। जवाब में पाकिस्तान ने 26.3 ओवर में ही 169/1 का स्कोर बनाकर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया।हारिस रऊफ ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर बरपाया कहरटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को शाहीन शाह अफरीदी ने अच्छी शुरुआत का मौका नहीं दिया और दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। जेक फ्रेजर-मैकगर्क 10 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मैथ्यू शॉर्ट के बल्ले से 19 रन आए। जोश इंग्लिस भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 18 रन बनाकर चलते बने। वहीं मार्नस लैबुशेन के बल्ले से सिर्फ 6 रन आए। स्टीव स्मिथ ने कुछ देर अपने पैर जमाए लेकिन फिर वह भी 35 रन बनाकर चलते बने। ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से सिर्फ 16 रन आए। इस तरह विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा और ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पारी के शेष 15 ओवर खेले बिना ही ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके, जबकि शाहीन को तीन विकेट मिले।पाकिस्तानी ओपनर्स ने आसानी से जीत दिलाईलक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को सैम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक की जोड़ी ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 137 रन जोड़े। अयूब शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के की बदौलत 71 गेंदों में 82 रन बनाए। अब्दुल्लाह ने भी बढ़िया पारी खेली और अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 69 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाकर नाबाद 64 रन की पारी खेली। वहीं बाबर आजम भी 15 रन बनाकर नाबाद लौटे और उन्होंने छक्का लगाकर मैच खत्म किया। इस तरह पाकिस्तान ने एक शानदार जीत के साथ सीरीज को अब निर्णायक मैच तक पहुंचा दिया है। दोनों टीम के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 10 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा।