पाकिस्तानी कप्तान पर टूटा दुखों का पहाड़, छोड़ना होगा टीम का साथ; सामने आई बड़ी वजह 

India v Pakistan - ICC Women
फातिमा सना टी20 वर्ल्ड कप के बीच ही स्वदेश लौटेंगी

Fatima Sana will return home due to the demise of her father: यूएई में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का नौवां संस्करण खेला जा रहा है, जिसमें कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमों में पाकिस्तान का नाम भी शामिल है। पाकिस्तान की कप्तानी फातिमा सना के हाथों में है। इस बीच फातिमा के लिए एक बेहद दुखद खबर सामने आई है और उनके पिता का कराची में निधन हो गया है। इसी वजह से फातिमा टूर्नामेंट के बीच से ही अपने घर लौटेंगी। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी कप्तान जो भी पहली उपलब्ध फ्लाइट होगी, उससे ही कराची के लिए उड़ान भरेंगी। फातिमा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से भी बाहर हो सकती हैं। ऐसे में फातिमा की गैरमजूदगी में कप्तानी की बागडोर मुनीबा अली संभाल सकती हैं।

Ad

पिता के निधन के कारण फातिमा सना छोड़ेंगी टीम का साथ

फातिमा सना को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और वह टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र की कप्तान भी हैं। उनका ना होना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। फातिमा ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी योगदान दिया है। इसी वजह से सेमीफाइनल में जगह बनाने की रेस में शामिल पाकिस्तान को फातिमा की कमी काफी खलेगी। पाकिस्तान की टीम ग्रुप ए में शामिल है और उसने अपने चार में से दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें एक में जीत और एक में हार मिली है। इस तरह टीम 2 अंक के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है।

पाकिस्तान को अभी दो मुकाबले और खेलने हैं। इस कड़ी में उसे 11 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और फिर 14 अक्टूबर को न्यूजीलैंड का सामना करना है। ऐसे में उसके लिए आगे की राह बिलकुल भी आसान नहीं होने वाली है। हालांकि, पाकिस्तान का नेट रन रेट अच्छा है और इसी वजह से उसे अगर एक मुकाबले में भी अच्छे अंतर से जीत मिलती है तो कुछ समीकरण के तहत सेमीफाइनल में जाने की संभावना बनी रहेगी। टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने अपनी एकमात्र जीत श्रीलंका के खिलाफ दर्ज की थी लेकिन फिर भारत के खिलाफ मुकाबला गंवा दिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications