Hindi Cricket News: पीसीबी सरफराज अहमद को कप्तान बनाए रखे और बाबर को उपकप्तान की जिम्मेदारी दे- अब्दुल कादिर

सरफराज अहमद और बाबर आजम
सरफराज अहमद और बाबर आजम

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से गुजारिश की है कि वो सरफराज अहमद को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाए रखे। इसके अलावा, उन्होंने उप कप्तान की जिम्मेदारी बाबर आजम को दिए जाने की सलाह दी है। पूर्व खिलाड़ी ने सरफराज की बहुत तारीफ की। उन्होंने कहा कि विश्वकप में पाकिस्तान टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई, इसमें सिर्फ कप्तान को दोष देना पूरी तरह से गलत होगा।

Ad

अब्दुल कादिर ने कहा कि सरफराज अहमद मैच विजेता कप्तान रहे हैं। उन्होंने कई बार यह साबित करके दिखाया है। मुझे लगता है कि उन्हें क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तान के पद से नहीं हटाया जाना चाहिए। वह शायद कुछ ही वर्षों में संन्यास का फैसला ले सकते हैं। ऐसे में बाबर आजम को उप कप्तान बना देना चाहिए, ताकि वह भविष्य में दबाव झेलने के लिए सक्षम हो जाएं।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे भरोसा है कि बाबर कप्तान बनने से पहले काफी कुछ सीख सकते हैं। यह समय उनकी तैयारी का है, ताकि वह सरफराज की कप्तानी में कप्तान बनने के गुर सीख सकें और उपकप्तानी करें। बाबर अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके हैं। उन्हें कप्तानी का अनुभव है। वह अच्छी तरह से जानते हैं कि मैदान पर फैसला कैसे लिया जाता है। हालांकि, मैं मान सकता हूं कि सीनियर स्तर पर कप्तानी का दबाव अलग होता है। फिर भी इस वक्त बाबर के हाथ में कप्तानी देना उचित कदम नहीं होगा।

मालूम हो कि कादिर ने 1977 से 1993 तक पाकिस्तान के लिए 67 टेस्ट और 104 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 1987 में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट शृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने पूरी शृंखला में इंग्लिश बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया और कुल 30 विकेट झटके थे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications