पाकिस्तान टीम से हुई बड़ी गलती, ICC ने लिया एक्शन; लगाया तगड़ा जुर्माना 

New Zealand v Pakistan - Men
पाकिस्तान टीम पर लगा जुर्माना

Pakistan Team Fined by ICC: पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले कई दिनों से न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच के दौरान पाकिस्तानी टीम से एक बड़ी गलती हुई, जिसकी वजह से अब आईसीसी ने उसके खिलाफ एक्शन लिया है। दरअसल, पाकिस्तान टीम पर पहले वनडे के दौरान स्लो ओवर रेट के लिए बड़ा जुर्माना लगाया गया है।

Ad

बता दें की दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच नेपियर में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान को 73 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस मैच में न्यूजीलैंड की पारी के दौरान पाकिस्तान टीम तय समय के मुताबिक 50 ओवर नहीं फेंक पाई थी। इसी वजह से अब आईसीसी ने मोहम्मद रिजवान एन्ड कंपनी के खिलाफ एक्शन लिया है।

पाकिस्तान टीम पर लगा जुर्माना

Ad

आईसीसी ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया, 'पाकिस्तान पर 29 मार्च को नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में स्लो ओवर रेट के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। पाकिस्तान टीम ने आखिरी दो ओवर तय समय के बाद फेंके थे। इस वजह से एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी जेफ क्रो ने ये जुर्माना लगाया है।'

आईसीसी के नियमों के मुताबिक, अगर कोई टीम तय समय पर पूरे ओवर नहीं फेंकती, तो हर ओवर के लिए खिलाड़ियों की 5 प्रतिशत मैच फीस काटी जाती है। पाकिस्तान ने 2 ओवर कम डाले, इसलिए उसके ऊपर 10% जुर्माना लगाया गया है। रिजवान ने जुर्माने को स्वीकार कर लिया और अपनी गलती मान ली, जिससे कोई फॉर्मल हियरिंग की जरूरत नहीं पड़ी।

पाकिस्तान को पहले वनडे में मिली करारी हार

दोनों टीमों के बीच हुए पहले वनडे की बात करें, तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। कीवियों ने पहले खेलते हुए पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 344 रन बनाए थे। इस दौरान मार्क चैपमैन ने 111 गेंदों पर 132 रन की जबरदस्त पारी खेली थी।

इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 44.1 ओवरों में 271 रन पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की हुई है। अब दूसरा वनडे 2 अप्रैल को खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications