Sana Javed controversy with Sarfaraz Ahmed: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। जब से शोएब ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से शादी की है, वह भी भारतीय फैंस के बीच चर्चा में आ गई हैं। भारतीय फैंस मौका पाते ही दोनों को जमकर ट्रोल करते हैं। शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा के साथ जो किया, वह जग जाहिर है। इसकी वजह से पाकिस्तानी क्रिकेटर को अक्सर ट्रोलिंग भी साहनी पड़ती है।इस बीच अभिनेत्री सना जावेद को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। फैंस सना पर बुरी तरह से भड़क रहे हैं। हालांकि यह ट्रोलिंग सानिया मिर्जा की वजह से नहीं,बल्कि पाकिस्तानी क्रिकेटर सरफराज अहमद की वजह से है। आप सोच रहे होंगे कि सरफराज खान की वजह से सना जावेद क्यों ट्रोल होंगी, हम आपको पूरी कहानी बताते हैं।सरफराज अहमद से उलझने के कारण सना जावेद को बनाया जा रहा है निशानादरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेटर की वाइफ और अभिनेत्री सना जावेद हाल ही में एक शो में बतौर गेस्ट शामिल हुई थीं। इस शो में उनके साथ पाकिस्तानी क्रिकेटर सरफराज अहमद भी बतौर गेस्ट आए थे। वहीं अब इस शो की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देख सरफराज अहमद के फैंस सना जावेद पर बुरी तरह भड़क गए। क्लिप में आप देख सकते हैं कि सना जावेद और सरफराज अहमद के बीच डब्बा खोलो एक गेम होता है, जिसमें सरफराज अपने अंदाज में गेम खेलना पसंद करते हैं और धीरे-धीरे खेलने की बात कहते हैं। इस बीच सना जावेद, सरफराज अहमद से कहती हैं कि आप तो इस तरह से बोल रहे हो जैसे किसी ने चाभी भर दी हो। उन्होंने फेस एक्सप्रेशन भी दिए। View this post on Instagram Instagram Postइसके बाद सरफराज अहमद कहते हैं कि जहां गेम खेलना था वहां तो खेला नहीं, इस पर सना जावेद कहती हैं कि मैं अपने मिया के साथ चाहे जैसे खेलूं। फैंस को सना जावेद का ये रवैया पसंद नहीं आया, जिसकी वजह से फैंस ने सना को ट्रोल करते हुए, एक्ट्रेस के लाइव शो पर भी रोक लगाने की बात कही। सना पर एक फैन ने तंज कसते हुए लिखा कि शादी के बाद कुछ ज्यादा ही बदतमीज हो गई है।फैन कमेंट (photo credit: instagram/feminasocial)