पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर और बाबर आजम की नेटवर्थ में है जमीन आसमान का अंतर, यह क्रिकेटर इन दोनों पर भारी

शोएब अख्तर
शोएब अख्तर और बाबर आजम की तस्वीर (Photo credit: x.com/Mohsin_raja_95)

Pakistani Cricketers Networth: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम हमेशा सुर्खियों में रहते हैं लेकिन इस लिस्ट में शोएब अख्तर भी पीछे नहीं हैं। वह भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं फिर चाहे पर्सनल लाइफ हो या फिर प्रोफेशनल लाइफ हो। शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 15 साल तक खेला, अब वह संन्यास ले चुके हैं।

Ad

भले ही वह क्रिकेट से संन्यास ले चुके हो लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम उनके आगे कुछ भी नहीं हैं। जी हां मतलब यह है कि बाबर आजम और शोएब अख्तर की नेटवर्थ में जमीन आसमान का अंतर है। वहीं इसी कड़ी में अपनी तीसरी शादी से चर्चा में शोएब मलिक इन दोनों पर भारी है।

शोएब अख्तर की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शोएब अख्तर इस समय नेटवर्थ 23 मिलियन डॉलर भारतीय रुपए में 190 करोड़ है। वहीं शोएब अख्तर हाल ही में एक बेटी के पिता बने हैं। उन्होंने 2014 में रुबाब खान से शादी की थी। लेकिन शायद ही आपको पता हो कि रुबाब खान अपने पति शोएब अख्तर से 18 साल छोटी हैं। 2014 में शादी करने बाद इस कपल ने 2016 में इस दुनिया में अपने बेटे का स्वागत किया। दोनों ने अपने पहले बेटे का नाम मोहम्मद मिकाइल अली रखा था।

Ad

बाबर आजम की नेटवर्थ मात्र 6 मिलियन डॉलर

वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उनकी नेटवर्थ 6 मिलियन डॉलर है। जबकि भारतीय रुपए में इसका आंकलन 43 करोड़ रुपए है। जो कि शोएब अख्तर से बहुत ही कम है।

शोएब मलिक की नेटवर्थ

हाल ही में अपनी तीसरी शादी से चर्चा में आए शोएब मलिक की नेटवर्थ की बात करें तो उनकी दौलत शोएब अख्तर और बाबर आजम दोनों से ज्यादा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शोएब मलिक की नेटवर्थ 28 मिलियन डॉलर है, जो कि भारतीय रुपए में 228 करोड़ है। वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल की शुरुआत में सना जावेद से शादी की है। इससे पहले उन्होंने भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा से शादी की थी। सानिया और शोएब का एक बेटा है जो कि अपनी मां सानिया के पास रहता हैं। लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई और इस साल की शुरूआत जनवरी में सानिया और शोएब ने खुला ले लिया था।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications