BAN vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज ढाका में खेले गए मुकाबले से हुआ, जिसमें पाकिस्तान को 7 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवरों में सिर्फ 110 रनों पर सिमट गई। जवाबी पारी में बांग्लादेश ने इस टारगेट को 16वें ओवर में सिर्फ 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। बांग्लादेश के लिए इस जीत के हीरो परवेज हुसैन रहे। 2 साल के लंबे इंतजार के बाद बांग्लादेश ने किसी फॉर्मेट में पाकिस्तान को मात दी है।फखर जमां ने बचाई पाकिस्तान टीम की लाज मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान टीम की शुरुआत से मानों दबाव में नजर आई। टीम ने पहला विकेट 18 के स्कोर पर गंवाया। सैम अयूब सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद ऐसा लगा जैसे पाकिस्तानी बल्लेबाजों में पहले पवेलियन कौन लौटेगा, इसकी होड़ लग गई। आलम ये रहा कि 45 के स्कोर तक पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। मोहम्मद हारिस (4), सलमान आगा (3), हसन नवाज (0), मोहम्मद नवाज (3) कब क्रीज पर आए और कब चले गए कुछ पता ही नहीं चला। फखर जमां (44) और अब्बास अफरीदी (22) की पारियों की मदद से पाकिस्तान टीम ने 19.3 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर किसी तरह से 110 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। बांग्लादेश ने आसानी से जीता मैच बांग्लादेशी टीम को इस टारगेट को चेज करने में बिल्कुल भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। हालांकि, टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी क्योंकि पहले 2 विकेट सिर्फ 8 के स्कोर पर गिर गए थे। इसके बाद परवेज हुसैन और तौहीद हृदय ने पाकिस्तान गेंदबाजों की जमकर खबर ली। हुसैन ने 39 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। हृदय के बल्ले से 36 रन निकले। इन पारियों की मदद से बांग्लादेश ने 16वें ओवर 7 विकेट बाकी रहते मैच अपने नाम कर लिया।