पाकिस्तान अपने घर पर शर्मसार, वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास; 34 साल बाद किया बड़ा कारनामा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Photo Credit: X/@TheRealPCB)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Photo Credit: X/@TheRealPCB)

Pakistan vs West Indies 2nd test: मुल्तान में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई। पहले मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तान टीम को दूसरे टेस्ट में सिर्फ ढाई दिन के अंदर ही वेस्टइंडीज ने धूल चटा दी। स्पिन की मददगार पिच पर कैरेबियाई स्पिनर्स ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को जमकर नचाया और दूसरी पारी को सस्ते में समेटकर अपनी टीम को 120 रनों से जीत दिला दी। मैच में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 163 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान की टीम 154 रन पर ही ढेर हो गई थी। इसके बाद, वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी के स्कोर 244 रन और पहली पारी के आधार पर 9 रन की बढ़त की मदद से जीत के लिए 254 का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम तीसरे दिन के पहले सत्र में ही 133 के स्कोर पर ढेर हो गई।

Ad

तीसरे दिन पाकिस्तान की पारी पहले सत्र में ही निपटी

तीसरे दिन पाकिस्तान ने 76/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। इसी स्कोर पर टीम को पांचवां झटका लग गया और सऊद शकील चलते बने। शकील ने 30 गेंदों में 13 रन बनाए। अगले ओवर में काशिफ अली भी आउट हो गए। उनके बल्ले से 1 रन आया। मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा की जोड़ी ने पारी को संभालने का प्रयास किया। इन दोनों ने मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया लेकिन एक बार फिर विकेटों का पतन जारी हो गया। सलमान ने 15 रन बनाए, वहीं रिजवान ने 25 रनों की पारी खेली। इन दोनों के आउट होते ही पाकिस्तान की पारी को ढेर होने में ज्यादा समय नहीं लगा और 44 ओवर में ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से पारी में जोमेल वारिकन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके।

Ad

34 साल बाद वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को पाकिस्तान में चटाई धूल

दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज करते ही पाकिस्तानी सरजमीं पर घरेलू टीम को 34 साल से ना हरा पाने का सूखा भी खत्म कर दिया। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान में अपनी आखिरी टेस्ट जीत 23 से 25 नवंबर, 1990 में खेले गए मैच में हासिल की थी। इसके बाद से उसे हार या फिर ड्रॉ से ही संतोष करना पड़ रहा था। हालांकि, अब उसने इतिहास रच दिया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications