'पाकिस्तान के पास अच्छे खिलाड़ियों की है कमी...',हार से बौखलाए PCB चीफ ने दिया बड़ा बयान

vishal
mohsin naqvi
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और पीसीबी चैयरमैन मोहसिन नकवी (X/@TheRealPCB)

PCB Chairman Statement On Pakistan Defeat: पाकिस्तान की टीम इन दिनों बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहले ही टेस्ट मैच में मेजबान पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है। फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक पाकिस्तानी खिलाड़ियों को उनके खराब प्रदर्शन के चलते जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं। वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन मोहसिन नकवी का भी बड़ा बयान सामने आया है।

Ad

'पाकिस्तान के पास खिलाड़ियों की कमी'

बांग्लादेश से पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन मोहसिन नकवी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नकवी ने कहा कि,

समस्या ये है कि फिलहाल हमारे सेलेक्टर के पास चयन करने के लिए खिलाड़ियों की कमी है। हमारे पास कोई 100 खिलाड़ियों का पूल मौजूद नहीं है जिनमें से चयनकर्ता खिलाड़ियों को सेलेक्ट कर सके। हम सर्जरी की बात इसलिए करते थे कि हमको अपनी उस समस्या को दूर करना है। लेकिन उसके लिए जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो हमारे पास लोग ही मौजूद नहीं है। हमारापास कोई डाटा भी नहीं है कि ये लो 10 खिलाड़ियों की लिस्ट इसमें से 4 खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकते हैं।
Ad

पाकिस्तान में होने जा रहा है चैंपियंस कप

पाकिस्तान में अब चैंपियंस कप होने जा रहा है। जिसमें पीसीबी नए-नए खिलाड़ियों को खेलने का मौका देगी। इसको लेकर मोहसिन नकवी ने कहा कि,

ये जो चैंपियंस कप आ रहा है, इसमें अच्छे-अच्छे खिलाड़ी आने वाले हैं। जिसके बाद खिलाड़ियों का रिकॉर्ड हमारे पास मौजूद होगा और हम आसानी से खिलाड़ियों का रिप्लेस भी कर सकेंगे। एक बार ये चैंपियंस कप हो जाए, उसके बाद सभी खिलाड़ियों का डाटा हमारे पास आ जाएगा। जिससे सारी समस्याएं भी दूर हो जाएगी। इसके अलावा हमारे पास 150 खिलाड़ियों का पूल भी मौजूद होगा। जिनमें से समय आने पर सेलेक्टर खिलाड़ियों को किसी चोटिल खिलाड़ी की जगह भी चुन सकेंगे।

पीसीबी प्रमुख का मानना है कि चैंपियंस कप होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट की काफी सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी। जिसमें सबसे बड़ी समस्या है बोर्ड के पास खिलाड़ियों की कमी है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications