Pakistan world cup winning captain Imran Khan Affair with Zeenat Aman : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर इमरान खान हमेशा चर्चा में रहते हैं। इमरान खान जब अपने क्रिकेट करियर के पीक पर थे, तब उनके कई लिंकअप की भी खबरें सामने आती थीं। खास बात यह है कि उनका नाम भारतीय अभिनेत्रियों के साथ भी जुड़ा, जिसमें जीनत अमान भी शामिल हैं। जीनत एक मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं। वह अपने बोल्ड लुक्स के लिए काफी चर्चा में रहती थीं।इमरान खान और जीनत अमान का अफेयरलंबे कद और अट्रैक्टिव पर्सनालिटी के कारण इमरान की लड़कियों में काफी लोकप्रियता थी। उन दिनों कप्तान नियुक्त किए गए इमरान भारत का दौरा करने के लिए आए थे, तभी एक मुलाकात में वह जीनत अमान से मिले थे। शायद उन दोनों को भी नहीं पता था कि उनकी मुलाकात इतनी जल्दी प्यार में बदल जाएगी। इमरान और जीनत को कई बार लंदन में एक साथ देखा गया। कुछ ही दिन बाद दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया के द्वारा सुनाई पड़ने लगी थीं। सिर्फ भारत ही नहीं पाकिस्तानी मीडिया में इस रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चे थे।इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने अपनी किताब में जीनत का किया जिक्रबताया जाता है कि उस दौरे पर पाकिस्तान टीम जहां खेलने जाती थी, वहां मैच देखने के बहाने जीनत भी पहुंच जाती थी। उन्हें अक्सर इमरान के साथ देखा जाता था। इमरान कई भारतीय ब्रांड के साथ विज्ञापन शूटिंग के लिए भारत भी आते थे। इस क्रिकेटर की पूर्व पत्नी रेहम खान ने एक किताब लिखी है। इस किताब में रेहम ने बिना जीनत का नाम लिए उनकी और इमरान की प्रेम कहानी के बारे में बताया गया है। रेहम ने अपनी किताब में जिक्र किया कि इमरान को जीनत का बोल्ड अंदाज पसंद था।कहते हैं कि इमरान खान का क्रिकेट में प्रदर्शन लगातार खराब होता जा रहा था। उनके खराब प्रदर्शन के लिए नाइट क्लब में शरीक होने और भारतीय अभिनेत्रियों के साथ 'अनैतिक गतिविधियों' में लिप्त होने को माना गया। इमरान खान का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा और कई पाकिस्तानी उर्दू अखबारों ने हार के लिए सीधे-सीधे इमरान खान की जीनत अमान के साथ दोस्ती को जिम्मेदार ठहरा दिया। बता दें कि इमरान और जीनत में से किसी ने भी अपने रिश्ते को कभी सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया।