Champions Trophy के बीच पाकिस्तान को मिली गुड न्यूज, ICC ने दी अहम मैचों की मेजबानी

Curtain Raiser Event - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Curtain Raiser Event - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

PCB Host Women's ODI World Cup Qualifiers: मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा है। 1996 के बाद, ये पहला मौका है जब पाकिस्तान आईसीसी के किसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। इसी बीच पीसीबी को आईसीसी की तरफ से एक और बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल, पाकिस्तान को वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफ़ायर मुकाबलों की मेजबानी मिली है। इस दौरान इवेंट में पाकिस्तान के अलावा स्कॉटलैंड, श्रीलंका, आयरलैंड, थाईलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल होंगी।

Ad

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने सोमवार को इस बात की पुष्टि बताया कि वे इवेंट की तारीखों और वेन्यू की पुष्टि करने के लिए आईसीसी के साथ काम कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि कराची, मुल्तान और फैसलाबाद को संभावित वेन्यू के रूप में चुने जाने की उम्मीद है।

पीसीबी इस फैसले काफी खुश है। अधिकारी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद हम एक और आईसीसी इवेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार हो रहे हैं।'

यह पहला मौका होगा, पीसीबी आईसीसी के महिला इवेंट की मेजबानी करेगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने से पहले पीसीबी ने ट्राई सीरीज की भी मेजबानी की थी, जिसे पाकिस्तानी टीम जीतने में नाकाम रही थी।

Ad

ये क्वालीफ़ायर मुकाबले महिला टीमों के लिए काफी अहम हैं। इसके जरिए वो वुमेंस वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर सकेंगी। इसमें भाग लेने वाली 6 टीमों के खिलाड़ियों के पास अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मौका होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम नहीं जीती एक भी मैच

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। मोहम्मद रिजवान की टीम ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई। पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से मात दी थी। इसके बाद दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेटों से रौंदा था। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ हुआ मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया था।

सेमीफाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने जगह बनाई है। पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications