अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान को मिला नया कप्तान, स्क्वाड में कई नए चेहरे शामिल 

पाकिस्तान ने युवा चेहरों को शामिल किया है
पाकिस्तान ने युवा चेहरों को शामिल किया है

शारजाह में 24 मार्च से अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज (AFG vs PAK) के लिए पाकिस्तान के स्क्वाड की घोषणा हो गई। टीम में कई नए चेहरों को मौका मिला है, साथ ही कप्तानी के भी बदलाव देखने को मिला है। इस सीरीज के लिए ऑलराउंडर शादाब खान को कप्तान बनाया गया है। नियमित कप्तान बाबर आजम को आराम दिया गया है। बाबर के अलावा मोहम्मद रिज़वान, हारिस रउफ, फखर जमन और शाहीन शाह अफरीदी को भविष्य के शेड्यूल और वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए आराम दिया गया है।

Ad

हारून रशीद की अध्यक्षता वाली पीसीबी की नई चयन समिति ने वर्कलोड और खिलाड़ियों के रोटेशन के प्रबंधन पर नई नीति बनाई है। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज आईसीसी के भविष्य दौरा कार्यक्रम का हिस्सा नहीं है और इससे चयनकर्ताओं को अपनी नई योजना आजमाने का मौका मिला।

चयन समिति के अध्यक्ष रशीद ने कहा, 'बाबर, फखर, हारिस, रिजवान और शाहीन को शारजाह दौरे से ब्रेक दिया गया है ताकि वे अपने रिहैबिलिटेशन को पूरा कर सकें, फिर से एकजुट हो सकें, अपनी तरोताजा हो सकें और 2023-24 के कठिन और चुनौतीपूर्ण सत्र में चुनौतियों के लिए पूरी तरह से फिट हो सकें।

नए चेहरों वाली टीम में इहसानुल्लाह, सैम अयूब, तैय्यब ताहिर और जमान खान के रूप में चार अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। अब्दुल्ला शफीक, आजम खान, फहीम अशरफ और इमाद वसीम की वापसी हुई है। आसिफ अली, हैदर अली, मोहम्मद हसनैन और खुशदिल शाह को टीम से बाहर कर दिया गया है। इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शान मसूद ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें पाकिस्तान के आखिरी टी20 असाइनमेंट से रिटेन किया गया है।

इस सीरीज के लिए पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ़ को अंतरिम बल्लेबाजी कोच बनाया गया है।

अफगानिस्तान सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम

शादाब खान (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आजम खान, फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सैम अयूब, शान मसूद, तैय्यब ताहिर, जमान खान।

रिजर्व खिलाड़ी: अबरार अहमद, हसीबुल्लाह, उसामा मीर

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications