PSL में खेलते नजर आएंगे IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले विदेशी खिलाड़ी! PCB को सौंपी गई लिस्ट

पाकिस्तान सुपर लीग (Photo Credit_X/@thePSLt20)
पाकिस्तान सुपर लीग (Photo Credit_X/@thePSLt20)

IPL Unsold Players List Given To PCB: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल के हाल ही में हुए मेगा ऑक्शन ने कई खिलाड़ियों को करोड़पति बनाया। इस मेगा टी20 लीग के अगले साल के लिए होने वाले सीजन के लिए देश-दुनिया के सैकड़ों खिलाड़ी सोल्ड रहे। लेकिन इस नीलामी में कई बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी भी अनसोल्ड रह गए। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ियों पर अब हमारे पड़ोसी पाकिस्तान की नजरें हैं।

Ad

जी हां...वो स्टार खिलाड़ी जो आईपीएल की नीलामी के दौरान सोल्ड नहीं हो सके। उन खिलाड़ियों को लेकर अब पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी पूरा इंटरेस्ट दिखा रही हैं और अब भारत में होने वाले मेगा टी20 लीग के ऑक्शन में नजरअंदाज किए गए विदेशी स्टार खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे।

Ad

आईपीएल के अनसोल्ड खिलाड़ियों पर हैं PSL फ्रेंचाइजियों की नजरें

रिपोर्ट्स की माने तो इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी के दौरान जिन खिलाड़ियों को कोई खरीददार नहीं मिल सका है, उन खिलाड़ियों को पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी ड्रॉफ्ट में शामिल करना चाहती हैं। वो अब पीएसएल 2025 में खेलते हुए दिखेंगे। पिछले ही महीने सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी संपन्न हुई। इस ऑक्शन के दौरान जॉनी बेयरेस्टो, केन विलियमसन, स्टीवन स्मिथ, डेविड वॉर्नर, केशव महाराज, एलेक्स कैरी, अकील हुसैन जैसे कईं सितारे नहीं बिक सके।

पाकिस्तान से मिले एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि

"पीएसएल की टीमों के मालिक चाहते हैं कि पीसीबी इन खिलाड़ियों के एजेंटों और बोर्ड से बात करके पीएसएल 2025 के लिए उनकी उपलब्धता की पुष्टि करें।"

इससे साफ है कि पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी इन विदेशी सितारों को अपनी इस लीग में खेलते हुए देखना चाहती है।

वहीं एक और बड़ी खबर ये मिल रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अगले साल होने वाले पीएसएल टूर्नामेंट के लिए ड्रॉफ्ट विदेश में करवा सकता है। वो आईपीएल की विदेश में हुई नीलामी से प्रेरित होकर अगले साल के लिए ड्रॉफ्ट प्रक्रिया दुबई या लंदन में करवा सकती है। इसे लेकर एक बयान में कहा गया कि

"फ्रेंचाइजी मालिक लंदन या दुबई में खिलाड़ियों का ड्राफ्ट आयोजित करने के पक्ष में हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे लीग की ब्रांड छवि में सुधार होगा।"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications